Cricket
Rohit Sharma की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, MI vs DC मैच में जड़े 27 गेंदों में 49 रन

Rohit Sharma की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, MI vs DC मैच में जड़े 27 गेंदों में 49 रन

Rohit Sharma की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, MI vs DC मैच में खेली 27 गेंदों में 49 रनों की तेज पारी
IPL 2024 MI vs DC: आज आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।

IPL 2024 MI vs DC: आज आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद शानदार रही। टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन के साथ 49 रनों की तेज पारी खेली।

अर्धशतक से चूके रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में शुरुआत से ही बड़े शॉट्स खेले। लेकिन इस दौरान वह अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। रोहित ने दिल्ली के खिलाफ 27 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: CSK vs KKR Pitch Report: एमए चिदम्बरम स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा के बल्ले से इस सीजन में अभी तक कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 49 रनों की पारी खेली।

इसी के साथ रोहित ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। बता दें आईपीएल में दिल्ली की टीम के खिलाफ रोहित से पहले विराट कोहली ही 1000+ रन बना चुके हैं। लेकिन अब रोहित का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है।

Editors pick