Cricket
IPL 2022: Virat Kohli के साथ काम करने पर Mike Hesson ने कहा- उन्हें नहीं बता सकता कि कैसे बल्लेबाजी करनी है

IPL 2022: Virat Kohli के साथ काम करने पर Mike Hesson ने कहा- उन्हें नहीं बता सकता कि कैसे बल्लेबाजी करनी है

IPL 2022: Virat Kohli के साथ काम करने पर Mike Hesson ने कहा- उन्हें नहीं बता सकता कि कैसे बल्लेबाजी करनी है RCB, Royal Challengers Bangalore
IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हसन (Mike Hesson) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ियों को कोई बल्लेबाजी करना नहीं सिखा सकता और यह सिर्फ उन पहलुओं में इजाफा करने से जुड़ा है जो इस क्रिकेटर को पहले से पता है। 2019 में आरसीबी […]

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हसन (Mike Hesson) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ियों को कोई बल्लेबाजी करना नहीं सिखा सकता और यह सिर्फ उन पहलुओं में इजाफा करने से जुड़ा है जो इस क्रिकेटर को पहले से पता है। 2019 में आरसीबी (RCB) से जुड़ने के बाद से हेसन ने कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ काम किया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022: कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ियों के साथ काम करने के संदर्भ में हेसन ने ‘आरसीबी (RCB) पॉडकास्ट’ से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर आप उन्हें नहीं बता सकते कि बल्लेबाजी कैसे करनी है, यह अंतिम चीज होगी जो आप करोगे। यह सिर्फ इतनी सी बात है कि आपको उन पहलुओं में इजाफा करना है जो इन्हें पहले से पता है।’’

IPL 2022: पिछले सत्र तक आरसीबी (RCB) की अगुआई करने वाले कोहली को इस फ्रेंचाइजी ने अपने साथ बरकरार रखा है। इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी सत्र मुंबई और पुणे में 26 मार्च से खेला जाएगा।

IPL 2022: न्यूजीलैंड के कोच रह चुके हसन (Mike Hesson) ने कहा, ‘‘जब आप प्रतियोगिता में खेलते हो तो आप नहीं चाहते कि किसी खिलाड़ी की तकनीक को लेकर अनिश्चितता पैदा की जाए। इसलिए हमारी अधिकांश कोचिंग या चर्चा इस बात पर होती है कि आपको कुछ ऐसी चीज दिखी जो ठीक नहीं हो, आपको कुछ समय इसे देखना होता है और फिर आप सवाल पूछते हो क्योंकि ये (Virat Kohli) किसी कारण से दिग्गज खिलाड़ी हैं।’’

बेंगलुरु ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
विराट कोहली – 15 करोड़
ग्लेन मैक्सवेल- 11 करोड़
मोहम्मद सिराज- 7 करोड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज/विकेटकीपर
विराट कोहली – 15 करोड़
फाफ डु प्लेसिस (7 करोड़)
दिनेश कार्तिक (5.50 करोड़) (W)
अनुज रावत (3.40 करोड़) (W)
फिन एलन (0.80 करोड़) (W)
लवनीथ सिसोदिया (20 लाख) (W)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर
ग्लेन मैक्सवेल- 11 करोड़
वानिंदु हसारंगा (10.75 करोड़)
शाहबाज अहमद (2.40 करोड़)
महिपाल लोमरोर (0.95 करोड़)
शेरफेन रदरफोर्ड (1 करोड़)
सुयश प्रभुदेसाई (30 लाख)
अनीश्वर गौतम (20 लाख)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज
हर्षल पटेल (10.75 करोड़)
मोहम्मद सिराज- 7 करोड़
जोश हेजलवुड (7.75 करोड़)
डेविड विली (2 करोड़)
जेसन बेहरनडॉर्फ (75 लाख)
चामा मिलिंद (25 लाख)
आकाश दीप (20 लाख)
कर्ण शर्मा (50 लाख)
सिद्धार्थ कौल (75 लाख)

बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदू हसरंगा, शेफरेन रदरफोर्ड, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, डेविड विली, जेसन बेहरनडॉर्फ।

IPL 2022: आरसीबी को अब तक आईपीएल में कोई भी खिताब नसीब नहीं हुआ है। बेंगलुरु तीन बाद फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी। टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तीनों बार फाइनल मैच हार गई। इसके यह टीम चार बार प्लेऑफ में पहुंचकर टूर्नामेंट से बाहर हुई है। कुल मिलाकर आईपीएल के 14 सीजन में यह टीम सात बार प्लेऑफ में पहुंची है, लेकिन नॉकआउट मैच में हार कर बाहर हुई है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick