Cricket
‘वह असाधारण प्रतिभा हैं’, अभिषेक शर्मा को लेकर बोले SRH के घातक जोड़ीदार ट्रेविस हेड

‘वह असाधारण प्रतिभा हैं’, अभिषेक शर्मा को लेकर बोले SRH के घातक जोड़ीदार ट्रेविस हेड

SRH vs PBKS Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने चार विकेट से दी पंजाब को मात
LSG के गेंदबाजों की जमकर धुलाई करने के बाद SRH के सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा की ट्रेविस हेड ने जमकर सराहना की।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एसआरएच की सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की घातक पारियों ने सभी को हैरान कर दिया। एलएसजी के 166 रनों के लक्ष्य को जोड़ी ने महज 9.4 ओवरों में हासिल कर लिया और पूरे 10 विकेटों से जीत दिला दी।

शानदार तरीके से लक्ष्य का पीछा कर क्या बोले हेड

एलएसजी के लक्ष्य का पीछा करने उतरे ट्रेविस हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। हेड ने 30 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से 296.67 के स्ट्राइक रेट से 89 रन जड़ दिए।

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में ट्रेविस हेड ने कहा, “हां, हम पावर प्ले में जिस तरह से काम करते हैं उससे बहुत खुश हैं और यह देखकर भी खुशी हुई कि हमने आज पावर प्ले के बाहर कैसे रन बनाए। टाइम आउट के समय हमने एनआरआर (नेट रन रेट) के महत्वपूर्ण होने के बारे में बात की थी। यह करके बहुत ख़ुशी हुई।”

यह भी देखेंः ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने LSG के खिलाफ तूफानी पारियों से खड़े किए बड़े रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

यह भी देखेंः हार के बाद केएल पर भड़के LSG के मालिक, फैंस ने साधा निशाना, बोले ‘वह कोई मजदूर नहीं’

असाधारण प्रतिभा हैं अभिषेक

हेड के साथ दूसरे छोर से अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 267.86 के स्ट्राइक रेट से 75 रनों की पारी खेली। ट्रेविस हेड ने अभिषेक की जमकर सराहना की और उन्हें एक असाधारण प्रतिभा बताया।

हेड ने कहा, “अभिषेक शर्मा भारतीय क्रिकेट के लिए एक रोमांचक, असाधारण प्रतिभा हैं। हम एक-दूसरे की तारीफ करते हैं। उनके आस-पास रहना बहुत आनंददायक है। वह बहुत उत्साहित है और खेल के बारे में सोचते है।”

Editors pick