Cricket
PBKS vs RCB Pitch Report: धर्मशाला के मैदान पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

PBKS vs RCB Pitch Report: धर्मशाला के मैदान पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

IPL 2024 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 9 मई को धर्मशाला स्टेडियम के मैदान पर आमने-सामने होगी।

आईपीएल 2024 का 58वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच 9 मई यानी बुधवार को खेला जाएगा। यह मैच धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस आर्टिकल में जानें मुकाबले में यहा की पिच कैसी हो सकती हैः

PBKS vs RCB: दोनों टीमों का IPL 2024 में प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने 11 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है, जबकि 7 मैचों में हार का सामना किया है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम 8 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें पायदान पर मौजूद है।

उधर, पंजाब किंग्स का प्रदर्शन भी लगभग आरसीबी जैसा ही रहा है। उन्होंने भी 11 मैचों में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है। पीबीकेएस 8 अंकों के साथ अंक तालिका में आरसीबी से एक पायदान नीचे 8वें नंबर पर मौजूद है।

PBKS vs RCB: कैसी होगी धर्मशाला स्टेडियम की पिच?

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आम तौर पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन पहली पारी में यहां कुछ स्कोर अच्छे भी बने हैं। जिसका पीछा करना मुश्किल भी साबित होता है।

पिछले मैचों में यहां हाई स्कोरिंग गेम भी देखे गए हैं। हालांकि, यहां टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को यहां परेशानी हो सकती है।

PBKS vs RCB: दोनों टीमों का पूरा स्क्वॉड

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, जितेश शर्मा, सैम कुरेन, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, शिवम सिंह, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, क्रिस वोक्स, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, विधाथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, प्रिंस चौधरी, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, तनय त्यागराजन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), यश दयाल, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मोहम्मद सिराज, अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, विल जैक, कैमरून ग्रीन, टॉम कुरेन , मनोज भंडागे, आकाश दीप, रजत पाटीदार, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, अनुज रावत।

Editors pick