Cricket
मैच के बाद पार्थ जिंदल ने अकेले में संजू सैमसन से क्या बात की? वीडियो हो रहा है वायरल

मैच के बाद पार्थ जिंदल ने अकेले में संजू सैमसन से क्या बात की? वीडियो हो रहा है वायरल

DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पार्थ जिंदल राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन से बात करते हुए दिख रहे हैं।

DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें दिल्ली ने 20 रन से जीत दर्ज की। इस मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए। संजू सैमसन के आउट होने पर उन्होंने जिस तरह से सेलिब्रेशन किया उसको लेकर फैंस उन्हें भला-बुरा कह रहे हैं। इस पुरे विवाद के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पार्थ जिंदल राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन से बात करते हुए दिख रहे हैं। दोनों ही आपस में बात करते हुए मुस्कुरा रहे हैं।

वीडियो में क्या बात कर रहे हैं?

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर इसका कैप्शन में लिखा, “हमारे अध्यक्ष और सह-मालिक पार्थ जिंदल, क्रिकेट के एक रोमांचक मैच के बाद कल रात अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और मालिक मनोज बदाले से मिले। पार्थ ने 2 जून से शुरू होने जा रही आईसीसी मेंस टी-20 विश्व कप के लिए चुने जाने पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को बधाई भी दी।”

दरअसल, जब संजू सैमसन आउट हुए तो वह अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे और उन्हें लगा रहा था कि पॉवेल जिन्होंने बॉउंड्री पर उनका कैच पकड़ा उनका पेअर बॉउंड्री लाइन को छू गया है। जिसके बाद फैसले के लिए तीसरे अंपायर की मदद ली गई। जिसमें संजू सैमसन को आउट पाया गया। इसके बाद संजू सैमसन फील्ड अंपायर से बेहद करने लगे, जिसके बाद पार्थ जिंदल स्टैंड में काफी आक्रामक नजर आए और आउट है आउट है चिल्लाते दिखे।

कौन हैं पार्थ जिंदल?

पार्थ जिंदल दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के मालिक हैं। उनकी अक्सर स्टेडियम पर आकर अपनी टीम का मनोबल बढ़ाते हुए देखा जा सकता है। पार्थ जिंदल का जन्म 1990 में सज्जन जिंदल के घर हुआ जो भारत के जाने-माने स्टील कारोबारी हैं। 2016 में अपनी पढाई पूरी करने के बाद पार्थ जिंदल JSW सीमेंट से जुड़े और उसके बाद उन्हें JSW स्पोर्ट की जिम्मेदारी भी दी गई। पार्थ जिंदल द्वारा ही JSW स्पोर्ट्स की तरफ से 2018 में इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट बनाया गया, जिसमें देश के जाने-माने और युवा एथलीट ट्रेनिंग लेते हैं। इस इंस्टीट्यूट में खिलाडियों के लिए कई तरह की सुविधाएं हैं, जिससे उनके प्रदर्शन को बेहतर किया जा सके।

Editors pick