Cricket
IND vs WI T20 Series: टी20 में भारत का पलड़ा भारी, जानिए दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों के रिकॉर्ड

IND vs WI T20 Series: टी20 में भारत का पलड़ा भारी, जानिए दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों के रिकॉर्ड

IND vs WI T20 Series: टी20 में भारत का पलड़ा भारी, जानिए दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों के रिकॉर्ड
IND vs WI T20 Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज बुधवार (16 फरवरी 2022) से कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स (Eden Garden Stadium) पर खेला जाएगा। भारत ने पहले ही वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है और अब उसकी नजर टी20 में भी वेस्टइंडीज को […]

IND vs WI T20 Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज बुधवार (16 फरवरी 2022) से कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स (Eden Garden Stadium) पर खेला जाएगा। भारत ने पहले ही वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है और अब उसकी नजर टी20 में भी वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने पर होगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम काफी मजबूत दिख रही है लेकिन कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की वेस्टइंडीज टीम टी20 में अपने विपक्षी को मात देने में सक्षम है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में भारत का पलड़ा भारी रहा है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs WI T20 Series: भारत का पलड़ा भारी

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI Head To Head) के बीच अब तक कुल 17 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि कैरेबियाई टीम को 6 मैचों में सफलता मिली है। वहीं, एक टी20 मैच बेनतीजा रहा। भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में शानदार रिकॉर्ड है। भारत का जीत प्रतिशत 62.5 है। वहीं वेस्टइंडीज 37.5 प्रतिशत मैच ही जीत पाया है। रोहित की टीम इस सीरीज को जीतकर इसमें और इजाफा करना चाहेगी। वहीं, वेस्टइंडीज की नजर अपने रिकॉर्ड को सुधारने पर होगी।
IND vs WI T20 Series: 3 मैचों का शेड्यूल (सभी मैच ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे)

पहला मैच- बुधवार (16 फरवरी, 2022)

दूसरा मैच- शुक्रवार (18 फरवरी, 2022)

तीसरा मैच- रविवार (20 फरवरी, 2022)

यह भी देखें- IND vs WI LIVE: टी20 सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस- Follow Live Update

IND vs WI T20 Series: भारत में कब और कहां देखें मैच?

भारत- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉट स्टार
वेस्टइंडीज– Flow Sports

IND vs WI T20 Series: दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव.

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), फेबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसिन, ब्रैंडन किंग, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर.

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick