Cricket
IND vs NZ: निचले क्रम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खुश हुए कप्तान रोहित शर्मा, कहा- हमारे पास भी आठवें और नौवें नंबर तक बल्लेबाज मौजूद

IND vs NZ: निचले क्रम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खुश हुए कप्तान रोहित शर्मा, कहा- हमारे पास भी आठवें और नौवें नंबर तक बल्लेबाज मौजूद

IND vs NZ: निचले क्रम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खुश हुए कप्तान रोहित शर्मा, कहा- हमारे पास भी आठवें और नौवें नंबर तक बल्लेबाज मौजूद
IND beat NZ, IND beat NZ 3rd T20I, ND vs NZ, Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि दूसरी टीमों में आठवें और नौवें नंबर के बल्लेबाज अच्छा योगदान देते हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय से उनका यह विश्वास मजबूत हो गया कि अब उनके पास भी उपयोगी […]

IND beat NZ, IND beat NZ 3rd T20I, ND vs NZ, Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि दूसरी टीमों में आठवें और नौवें नंबर के बल्लेबाज अच्छा योगदान देते हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय से उनका यह विश्वास मजबूत हो गया कि अब उनके पास भी उपयोगी पुछल्ले बल्लेबाज हैं।

रोहित ने 56 रन की तेजतर्रार पारी से अच्छी शुरुआत की लेकिन भारतीय मध्यक्रम लड़खड़ा गया। ऐसे में पुछल्ले बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया और आखिरी पांच ओवरों में 50 रन जोड़े जिससे भारत ने सात विकेट पर 184 रन बनाये और फिर न्यूजीलैंड को 111 रन पर आउट कर दिया।

रोहित ने मैच के बाद कहा, ”हम बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन हमारे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैं खुश हूं।”

उन्होंने कहा, ”अगर आप दुनिया भर की टीमों पर गौर करो तो उनके पास निचले क्रम में भी अच्छे बल्लेबाज हैं। आठवें और नौवें नंबर का बल्लेबाज अहम भूमिका निभा सकता है। हर्षल (पटेल) जब हरियाणा के लिये खेलता है तो उनके लिये पारी का आगाज करता है। दीपक (चाहर) के बारे में हम जानते हैं कि उसने श्रीलंका में शानदार बल्लेबाजी की थी।”

IND beat NZ, IND beat NZ 3rd T20I, ND vs NZ, Rohit Sharma: सीरीज में 159 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज चुने गये रोहित ने कहा कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत करना बेहद जरूरी था।

उन्होंने कहा, ”जब भी मैं बल्लेबाजी करता हूं तो मेरा ध्यान अच्छी शुरुआत दिलाने पर होता है। एक बार पिच की स्थिति जानने और परिस्थितियों को समझने के बाद आप जान जाते हो कि एक बल्लेबाज के रूप में आपको क्या करने की जरूरत है।”

 

रोहित ने कहा, ”योजना है कि हम जितना हो सके उसे मिक्स में रखें। आपने उनका गेंदबाजी कौशल देखा। वह हमारे लिए एक बहुत ही बढ़िया संभावना दिखता है। उन्होंने गेंदबाजी के मामले में भी कौशल हासिल किया। यह उसे आत्मविश्वास देने और उसे जितना हो सके उतना खेलने के लिए मजबूर करने और यह देखने के बारे में है कि क्या वह हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। अभी शुरुआती दिन हैं। अभी सिर्फ तीन मैच हुए हैं और उसके पास प्रभाव डालने का ज्यादा मौका नहीं था। लेकिन आगे चलकर हम उस पर नजर जरूर रखेंगे”

India vs New Zealand, IND beat NZ 3rd T20I, ND vs NZ, Rohit Sharma : न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान मिशेल सैंटनर ने भारत को जीत का हकदार बताया लेकिन साथ ही कहा उनकी टीम को नियमित कप्तान केन विलियमसन की कमी खली जिन्हें इस सीरीज के लिये विश्राम दिया गया था।

सैंटनर ने कहा, ”भारत ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने शुरू में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और इसलिये श्रेय उन्हें जाता है। हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी। हमारा सामना भारत की बहुत अच्छी टीम से था। भारत को उसकी धरती पर हराना मुश्किल है और यह इस सीरीज में दिखा।”

उन्होंने कहा, ”केन (विलियमसन) शानदार बल्लेबाज है, हमें उसकी कमी खली। अब टेस्ट मैच हैं और अन्य खिलाड़ियों को मौका मिलेगा लेकिन भारत को हराना बहुत मुश्किल है।”

अक्षर पटेल ने नौ रन देकर तीन विकेट लिये जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अक्षर ने कहा, ”मैं अब बल्लेबाज़ों का दिमाग पढ़ने की कोशिश कर रहा हूं। विकेट से मदद भी मिल रही थी, इसलिए आज मैंने गेंद टर्न भी की। इस साल के शुरू में मेरा टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण अच्छा रहा और फिर आईपीएल भी बढ़िया गया। अब मेरी निगाह टेस्ट सीरीज पर हैं।”

Editors pick