Cricket
ICC Men’s Cricketer of the Year: Shaheen Afridi को चुना गया साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, जानें कैसा रहा उनका प्रदर्शन

ICC Men’s Cricketer of the Year: Shaheen Afridi को चुना गया साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, जानें कैसा रहा उनका प्रदर्शन

ICC Men’s Cricketer of the Year: शाहीन शाह को चुना गया साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, Shaheen Afridi Memorable spell Shaheen Afridi Pakistan
ICC Men’s Cricketer of the Year: साल 2021 के आईसीसी अवॉर्ड्स में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुना गया है तो वहीं अब तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। साल […]

ICC Men’s Cricketer of the Year: साल 2021 के आईसीसी अवॉर्ड्स में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुना गया है तो वहीं अब तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। साल 2021 में शाहीन का प्रदर्शन शानदार रहा है। टी20 विश्वकप में शानदार गेंदबाजी क चलते उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान भी किया था। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

2021 में 78 विकेट अपने नाम किए
Shaheen Afridi, Shaheen Afridi Memorable spell: साल 2021 में शाहीन ने 36 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22.20 की औसत से 78 विकेट अपने नाम किए हैं। 51 रन देकर 6 विकेट हासिल करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साल 2021 में शाहीन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पिछले साल टेस्ट और टी20 में कुछ यादगार मैच खेले। यूएई में खेले गए टी20 विश्वकप में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। विश्वकप के पहले ही मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराया था।

साल भर शानदार प्रदर्शन किया
The Sir Garfield Sobers Trophy, Shaheen Afridi Pakistan: उनके प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा था। उन्होंने 6 मुकाबलों में 7 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने साल 2021 में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 21 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए। शुरुआती ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शाहीन ने डेथ बॉलिंग में भी काफी सुधार किया है। शाहीन ने न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने केवल नौ मैचों में 17.06 की औसत से 47 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: ODI Cricketer of the Year 2021 Winner: बाबर आजम बने सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर, जानिए कैसा रहा था प्रदर्शन

यादगार स्पैल
The Sir Garfield Sobers Trophy, Shaheen Afridi Pakistan: टी20 विश्वकप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था। इस मुकाबले में शाहीन के प्रदर्शन ने सभी का ध्यान उनकी ओर खीचा था। विश्वकप के पहले ही मुकाबले में शाहीन ने भारतीय टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था। पाकिस्तान ने 10 विकेट से पहले मुकाबले को अपने नाम किया था। शाहीन ने पहले रोहित शर्मा और फिर केएल राहुल का विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर ला दिया था। पहली हार के बाद भारत दूसरा मुकाबला न्युजीलैंड से हार गया था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick