Cricket
बाघों को देखने रणथम्बोर पहुंचे Gujarat Titans प्लेयर्स, देखें सफारी की तस्वीरें

बाघों को देखने रणथम्बोर पहुंचे Gujarat Titans प्लेयर्स, देखें सफारी की तस्वीरें

Gujarat Titans
गुजरात टाइटंस के प्लेयर्स राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद प्रदेश में स्थित रणथम्भोर नेशनल पार्क में सफारी के लिए गए। विलियम्सन ने कुछ फोटो शेयर किए।

गुजरात टाइटंस का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ 17 अप्रैल को है, उसने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को उसी के होम ग्राउंड पर हराया है। लगातार चार मैचों के बाद राजस्थान रॉयल्स की ये पहली हार थी। इस शानदार जीत के बाद गुजरात टाइटंस के प्लेयर्स ने प्रदेश में स्थित रणथम्बोर नेशनल पार्क में सफारी के लिए गए। टीम में शामिल न्यूजीलैंड के प्लेयर केन विलियम्सन ने इस सफारी के कुछ फोटोज शेयर किए।

केन विलियम्सन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किए, इसमें उन्होंने वहां मौजूद बाघों के सुन्दर फोटो खींचे। उनके साथ इस सफारी में स्पेंसर जॉनसन, राशिद खान और टीम के अन्य प्लेयर्स मौजूद थे।

यह भी देखेंT20 World Cup के लिए चयनित हो सकते हैं मयंक यादव, सिलेक्टर्स की निगाहों में पेसर

रणथम्बोर नेशनल पार्क राजस्थान में एक राष्ट्रीय उद्यान है। ये बनास नदी और दक्षिण में चंबल नदी से घिरा हुआ है। रणथम्बोर नाम ऐतिहासिक रणथंभौर किले के नाम पर रखा गया है , जो पार्क के अंदर ही है।

गुजरात टाइटंस ने 6 मैच खेले हैं, इसमें 3 जीते हैं जबकि इतने में उसे हार मिली है। अब गुजरात टाइटंस का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है, जो 17 अप्रैल को खेला जाएगा।

Editors pick