Cricket
‘धोनी बाप है तेरा’ माही को गोल्डन डक पर आउट करने से हर्षल पटेल के साथ फैंस का दुर्व्यवहार

‘धोनी बाप है तेरा’ माही को गोल्डन डक पर आउट करने से हर्षल पटेल के साथ फैंस का दुर्व्यवहार

MS Dhoni को जीरो पर आउट करने के बाद हर्षल पटेल को मिलने लगी फैंस से गालियां।

CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में हुए आईपीएल 2024 मैच के दौरान हर्षल पटेल ने महेंद्र सिंह धोनी को गोल्डन डक पर शिकार किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर धोनी के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर घेर लिया।

यह भी पढ़ें: PBKS vs CSK Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने धर्मशाला में पंजाब किंग्स को 28 रनों से चटाई धूल

हर्षल पटेल की धीमी गेंद पर धोनी बोल्ड

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम पर टॉस हारने के बाद पहले बालजी करने उत्तरी चेन्नई की टीम ने 18.4 ओवर में 150 के स्कोर पर सातवां विकेट गंवाया। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिब वह अपनी टीम के स्कोर में एक रन भी नहीं जोड़ पाए और अगली ही गेंद पर हर्षल की एक धीमी गेंद पर गच्चा खा गए।

यह भी पढ़ें: CSK vs PBKS मैच में MS Dhoni ने किया फैंस को निराश, पहली ही गेंद पर हुए बोल्ड-WATCH

हर्षल पटेल को दी जा रही हैं गालियां

हर्षल पटेल की धीमी गेंद पर धोनी बल्ला भी नहीं लगा सके और उस गेंद पर उनका ऑफ स्टंप उखड़ गया। इस विकेट को लेने के बाद पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज पर धोनी के फैंस ने गालियों और अपशब्दों की बौछार कर दी। हर्षल पटेल की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट नफरत भरी टिप्पणियों से भरी हुई थी।

सीएसके के खिलाफ पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 4-0-24-3 के आंकड़ों के साथ अपना स्पैल खत्म किया। गौरतलब है कि 11 पारियों में 17 विकेट के साथ, वह वर्तमान में जसप्रीत बुमराह के साथ सीजन के संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके सोशल मीडिया पर इस तरह के नफरती कमेंट करने वालों को यह सोचना चाहिए कि वह भी महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही भारत के लिए खेल चुके हैं। ऐसे में फैंस को अपने पसंदीदा प्लेयर की आलोचना और खराब प्रदर्शन के ठीकरा किसी दूसरे खिलाड़ी पर नहीं फोड़ना चाहिए, क्योंकि सब जानते हैं हर्षल पटेल के दिल में धोनी के लिए उतना ही प्यार और इज्जत है और उनको आउट करना यह सब खेल का एक हिस्सा है।

Editors pick