Cricket
IPL के एक मैच से कितना कमाती हैं चीयरलीडर्स? आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान

IPL के एक मैच से कितना कमाती हैं चीयरलीडर्स? आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान

IPL के एक मैच से कितना कमाती हैं चीयरलीडर्स? आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान
IPL में चीयरलीडर्स तो सभी ने देखी होंगी। जिनका काम अपनी टीमों के बल्लेबाजों के छक्के-चौके और गेंदबाजों के विकेट लेने पर डांस करना होता है।

Cheerleader Salary In IPL: आईपीएल के हर मुकाबले में चीयरलीडर्स तो सभी ने देखी होंगी। जिनका काम अपनी-अपनी टीमों के बल्लेबाजों के छक्के-चौके और गेंदबाजों के विकेट लेने पर डांस करना होता है। लेकिन क्या आप जनता हैं यह चीयरलीडर्स एक मैच के कितने पैसे लेती हैं। अगर नहीं जानते तो चलिए आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताते हैं।

KKR के चीयरलीडर्स सबसे ज्यादा मालामाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई इंडियंस और आरसीबी जैसी टीमें चीयरलीडर्स को प्रति मैच 20 हजार रूपए के आसपास पैसे देती हैं। जबकि केकेआर टीम चीयरलीडर्स को प्रति मैच फीस 24 हजार के आसपास भुगतान करती है। वहीं, चेन्नई, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीमें चीयरलीडर्स को प्रति मैच 12 हजार रुपए देती हैं।

यह भी पढ़ें: MI vs CSK मैच से पहले Hardik Pandya ने लगाया MS Dhoni को गले-WATCH VIDEO

किस आधार पर होता है चीयरलीडर का चयन?

आईपीएल मैचों में चीयरलीडर्स को फिक्स सैलरी के अलावा प्रदर्शन के आधार पर बोनस भी मिलता है। टीमों के मैच में जीत दर्ज करने पर जीतने पर संबंधित चीयरलीडर्स को बोनस भुगतान भी किया जाता है। इसके अलावा इन चीयरलीडर्स को रुकने के लिए अच्‍छी जगह और खाना जैसी अन्‍य शानदार सुविधाएं भी दी जाती हैं।

Editors pick