Cricket
IPL 2022 Auction: आईपीएल नीलामी के दौरान बेहोश हुए ऑक्शनर Hugh Edmeades, चारू शर्मा करेंगे आगे की ऑक्शन की प्रक्रिया

IPL 2022 Auction: आईपीएल नीलामी के दौरान बेहोश हुए ऑक्शनर Hugh Edmeades, चारू शर्मा करेंगे आगे की ऑक्शन की प्रक्रिया

IPL 2022 Auction: आईपीएल नीलामी के दौरान बेहोश हुए ऑक्शनर Hugh Edmeades, चारू शर्मा करेंगे आगे की ऑक्शन की प्रक्रिया
IPL 2022 Auction: अनुभवी नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स (Auctioneer Hugh Edmeades) शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के पहले सत्र के दौरान ब्लड प्रेशर कम होने (निम्न रक्तचाप) के कारण बेहोश होकर गिर गये लेकिन मेडिकल चेक-अप के बाद वह अब ठीक हैं। अनुभवी खेल प्रस्तोता चारू शर्मा को बची हुई नीलामी की […]

IPL 2022 Auction: अनुभवी नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स (Auctioneer Hugh Edmeades) शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के पहले सत्र के दौरान ब्लड प्रेशर कम होने (निम्न रक्तचाप) के कारण बेहोश होकर गिर गये लेकिन मेडिकल चेक-अप के बाद वह अब ठीक हैं। अनुभवी खेल प्रस्तोता चारू शर्मा को बची हुई नीलामी की जिम्मदारी सौंपी गयी है क्योंकि एडमीड्स चिकित्सकों की देखरेख में हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022 Auction: आईपीएल के बयान के अनुसार, ‘‘आईपीएल नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स आज दोपहर आईपीएल नीलामी के दौरान अचानक ब्लड प्रेशर कम होने के कारण बेहोश होकर गिर गये। इस घटना के बाद चिकित्सा टीम ने उनकी जांच की और उनकी हालत स्थिर है।’’ इसके अनुसार, ‘‘चारू शर्मा आज नीलामी की प्रक्रिया जारी रखेंगे। ’’ एडमीड्स (60 वर्ष) नीलामी करते हुए ही बेहोश हो गये जिससे नीलामी में समय से पहले लंच कर दिया गया।

IPL 2022 Auction: बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘डॉक्टरों ने उनकी जांच की। वह अब ठीक हैं, उनका रक्तचाप अचानक नीचे आ गया था और उनके अचानक बेहोश होकर गिरने का यही कारण था। पूरे चेक-अप के बाद ही हमें और कुछ पता चल पायेगा। ’ बीसीसीआई प्रवक्ता ने बाद में कहा, ‘‘उनकी हालत स्थिर है और हम बाद में और अपडेट देंगे। ’’

IPL 2022 Auction: एडमीड्स दुनिया भर में 2700 नीलामी से ज्यादा कर चुके हैं जिनमें मुख्यत: कारों की नीलामी शामिल है । इसमें एस्टन मार्टिन भी शामिल है जिसका इस्तेमाल एक जेम्स बांड फिल्म में किया गया था। उन्होंने श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा का नाम नीलामी के लिये पुकारा था, तभी वह गिर पड़े। उन्हें तुरंत ही मेडिकल चिकित्सा के लिये स्ट्रेचर पर ले जाया गया।

IPL 2022 Auction: बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘‘ बैक-अप योजना के तहत चारू आ चुके हैं और बची हुई नीलामी करायेंगे। ’’ चारू शर्मा आईपीएल के पहले सत्र के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे।

IPL 2022 Auction: आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन शुरू हो चुका है। इस बार 600 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है। पहले दिन 161 खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है। नीलामी के दौरान एक बड़ी घटना हुई। नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स अचानक बेहोश होकर मंच से गिर गए। उस समय वह श्रीलंका के खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा की बोली लगवा रहे थे। हसरंगा की बोली 10.75 करोड़ रुपये तक पहुंची थी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick