Cricket
‘इशांत ने कहे अपशब्द, धोनी ने बचा लिया नहीं तो…’ भारत-पाक भिड़ंत से पहले अकमल ने बढ़ाया पारा

‘इशांत ने कहे अपशब्द, धोनी ने बचा लिया नहीं तो…’ भारत-पाक भिड़ंत से पहले अकमल ने बढ़ाया पारा

Kamran Akmal, MS Dhoni & Ishant Sharma
एशिया कप (Asia Cup 2023) से पहले Kamran Akmal के बयान ने बढ़ाया पारा। कहा, 'Ishant Sharma ने गाली दी, MS Dhoni ने बाद में बचा लिया।'

पाकिस्तान के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने इशांत शर्मा के साथ हुई लड़ाई को लेकर खुलासा किया कि उस दिन क्या कुछ हुआ था। कैसे धोनी ने उन्हें बचा लिया नहीं तो मैच फीस कटने के साथ बैन लगना तय था। अकमल की लड़ाई गंभीर के साथ भी हुई थी, उसको लेकर उन्होंने बताया कि वो तो सिर्फ गलतफहमी की वजह से हुआ था।

कामरान अकमल ने क्रिकविक पॉडकास्ट पर गौतम गंभीर के साथ लड़ाई पर खुलासा करते हुए कहा, ‘वो तो एशिया कप की बात है। सईद अजमल गेंदबाजी कर रहे थे। गौतम गंभीर कॉट बिहाइंड हुआ तो अंपायर ने नॉट आउट डे दिया। गंभीर थोड़ा अग्रेसिव है और बल्लेबाजी करते हुए अक्सर खुद से ही कुछ बोलते रहते हैं। वो वैसे अच्छा लड़का है, हम एक टीम के साथ रहे और हमारे बीच दोस्ती भी है।

अकमल के आगे कहा, ‘पूरी लड़ाई सिर्फ गलतफहमी की वजह से हुई थी। गंभीर ने अपशब्द खुद से कहे थे लेकिन मुझे लगा कि उन्होंने वो मुझे कहा है। इसलिए ही वो लड़ाई हुई।

इशांत ने कहे थे अपशब्द, धोनी ने बचा लिया – कामरान अकमल

कामरान अकमल ने इशांत शर्मा के साथ लड़ाई को लेकर कहा कि, ‘सही बता रहा हूं, उन्होंने एक गाली दी थी तो उसे 20 पड़ी थी। हम टी20 मैच के लिए अहमदाबाद जा रहे थे। विराट, मैं, शोएब मलिक, हफीज आगे वाली सीट पर बैठे थे। उसी समय लड़ाई की बात शुरू हुई कि आखिर हुआ क्या था। इशांत शर्मा ने माना कि उन्होंने क्या कहा था तो इसके बाद सबने कहा कि फिर तो तुम्हे सही गाली पड़ी।

यह भी देखेंफिर बदलेगा वर्ल्ड कप 2023 का कार्यक्रम, पाकिस्तान मैच के शेड्यूल में बदलाव की मांग: रिपोर्ट

वो तो फिर एमएस धोनी कप्तान जो काफी कूल हैं, वो आ गए थे। रैना भी बीच में आ गए थे और दोनों को पता था कि किसकी गलती है और उन्होंने ठीक कर दिया था नहीं तो मैं मुसीबत में आ जाता। मेरी पूरी सीरीज की मैच फीस कट सकती थी, मुझ पर कई मैचों का बैन लग सकता था।

Editors pick