Cricket
#DilipKumar: 1983 वर्ल्ड कप स्टार Yashpal Sharma के हीरो थे दिलीप कुमार, चैंपियन बनाने में ऐसे की थी मदद

#DilipKumar: 1983 वर्ल्ड कप स्टार Yashpal Sharma के हीरो थे दिलीप कुमार, चैंपियन बनाने में ऐसे की थी मदद

#DilipKumar: 1983 वर्ल्ड कप स्टार Yashpal Sharma के हीरो थे दिलीप कुमार – महान अभिनेता Dilip Kumar का बुधवार को 98 साल की उम्र में निधन हो गया.
1983 वर्ल्ड कप स्टार Yashpal Sharma के हीरो थे दिलीप कुमार, चैंपियन बनाने में ऐसे की थी मदद – 1983 विश्वकप विजेता टीम का थे हिस्सा-पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता यशपाल शर्मा का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 1983 World Cup का हिस्सा रहे यशपाल शर्मा दिग्गज […]

1983 वर्ल्ड कप स्टार Yashpal Sharma के हीरो थे दिलीप कुमार, चैंपियन बनाने में ऐसे की थी मदद – 1983 विश्वकप विजेता टीम का थे हिस्सा-पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता यशपाल शर्मा का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 1983 World Cup का हिस्सा रहे यशपाल शर्मा दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के बहुत बड़े प्रशंसक थे. हाल ही के दिनों में उन्होंने दिलीप कुमार से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था जिसके कारण उनकी जिंदगी हमेशा-हमेशा के लिए बदल गई थी. 

हिन्दी सिनेमा के महान अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का बुधवार को 98 साल की उम्र में निधन हो गया. तबियत खराब होने की वजह से उन्हें कुछ दिन पहले मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. Tragedy King के नाम जाने जाने वाले एक्टर दिलीप कुमार ने बॉलीवुड को अपने जिन्दगी के पांच दशक दिए और ढेरों हिट फिल्मों से दर्शकों के दिल में जगह बनाई.

दिलीप कुमार एक शानदार कलाकार के साथ साथ एक अच्छे इंसान भी थे. अपनी जीवन में उन्होंने कई जरुरतमंद लोगों की मदद की. इन्हीं में से एक नाम भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) भी थे.

इस बात का खुलासा खुद विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे यशपाल शर्मा ने किया था और वो कई मौकों पर अपनी सफलता को श्रेय दिवंगत अभिनेता को देते नजर आए हैं.

यशपाल शर्मा ने बताया कि कैसे दिलीप कुमार ने उनका कैरियर बनाने में उनकी मदद की. शर्मा ने किस्सा सुनाया था कि जब वो पंजाब की ओर से रणजी ट्रॉफी का मैच खेला करते थे, तो एक बार दिलीप कुमार भी उनका मैच देख रहे थे. जब मैच खत्म हुआ तो शर्मा से कहा गया कि उनसे कोई खास तौर पर मिलना चाहता है. जब वो मिलने पहुंचे तो मौके पर कोई और नहीं.. एक्टर दिलीप कुमार थे.

दिलीप साहब ने उनकी तारीफ करते हुए खिलाड़ी से कहा आप अच्छे बल्लेबाज हैं, मैंने आप के लिए BCCI में किसी से बात की है. जिसके बाद यशपाल शर्मा के लिए मुंबई से कॉल आया और आगे जाकर वो भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बने.

यशपाल शर्मा को 1983 विश्व कप में उनके प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, जिसमें सबसे खास टूर्नामेंट के पहले मैच में उस समय की विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई उनकी 89 रनों की मैच जिताऊ पारी थी. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इसी तरह से शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में 34.28 के औसत से 240 रन बनाए थे और भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल अदा किया था.

ये भी पढ़ें – #DilipKumar: क्रिकेट के शौकीन थे दिलीप कुमार, फिल्म के सेट पर खेला करते थे मैच; वीरेंद्र सहवाग-शाहिद अफरीदी समेत कई खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि

 

Editors pick