Football
Euro 2020: स्पेनिश फुटबॉल टीम को बड़ा झटका, कप्तान सर्जियो बास्क्वेट आए कोविड पॉजिटिव

Euro 2020: स्पेनिश फुटबॉल टीम को बड़ा झटका, कप्तान सर्जियो बास्क्वेट आए कोविड पॉजिटिव

स्पेन के कप्तान सर्जियो बास्क्वेट कोविड से संक्रमित, यूरो से बाहर होना तय
Euro 2020: स्पेनिश फुटबॉल टीम को बड़ा झटका, कप्तान सर्जियो बास्क्वेट आए कोविड पॉजिटिव – स्पेन की यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो 2020) की तैयारियों को करारा झटका लगा है क्योंकि उसके कप्तान सर्जियो बास्क्वेट को कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. बास्क्वेट को 10 दिन […]

Euro 2020: स्पेनिश फुटबॉल टीम को बड़ा झटका, कप्तान सर्जियो बास्क्वेट आए कोविड पॉजिटिव – स्पेन की यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो 2020) की तैयारियों को करारा झटका लगा है क्योंकि उसके कप्तान सर्जियो बास्क्वेट को कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं.

बास्क्वेट को 10 दिन तक अलग थलग रहना होगा और उनका यूरोपीय चैंपियनशिप में भाग लेना संदिग्ध है.

स्पेन को यूरो 2020 में अपना पहला मैच 14 जून को स्वीडन के खिलाफ सेविले में खेलना है. बास्क्वेट के ग्रुप ई के इस मैच के अलावा 19 जून को सेविले में ही पोलैंड के खिलाफ होने वाले स्पेन के दूसरे मैच से भी बाहर रहना तय है.

स्पेनिश फुटबॉल महासंघ (RFEF) ने रविवार को बताया कि टीम के अन्य खिलाड़ियों का कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण नेगेटिव आया है.

महासंघ ने बताया कि परीक्षण पॉजिटिव आने का खुलासा होने के बाद बास्क्वेट मैड्रिड में चल रहे टीम के अभ्यास शिविर से हट गए.

RFEF ने कहा, “राष्ट्रीय टीम के कप्तान की स्थिति के अनुसार उपयुक्त खेल उपायों का आकलन किया जाएगा.”

बास्क्वेट ने स्पेन के लिए 120 से अधिक बार खेला है और 2010 विश्व कप और यूरो 2012 में अपने देश को जीत दिलाने में मदद की है.

उन्होंने बार्सिलोना के साथ आठ स्पेनिश लीग खिताब और तीन चैंपियंस लीग जीते हैं, साथ ही कई अन्य ट्रॉफियां भी जीती हैं.

नोट: ये स्टोरी पीटीआई द्वारा प्रकाशित की गई थी.

ये भी पढ़ें – Euro 2020 Full Schedule: यूरो 2020 के फिक्सचर्स और मैच टाइमिंग की पूरी सूची देखें भारतीय समय अनुसार

Editors pick