Cricket
Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं Virat Kohli, देखें कैसा है टी20 रिकॉर्ड

Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं Virat Kohli, देखें कैसा है टी20 रिकॉर्ड

Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Cricket) अपने सफर का अभियान एक दूसरे के खिलाफ मैच के साथ करेगी। भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा से एक जंग की तरह देखा जाता है। इस रोमांचक मुकाबले में सबकी नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी रहेंगी, क्योंकि हालिया फॉर्म उनका अच्छा नहीं रहा […]

Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Cricket) अपने सफर का अभियान एक दूसरे के खिलाफ मैच के साथ करेगी। भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा से एक जंग की तरह देखा जाता है। इस रोमांचक मुकाबले में सबकी नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी रहेंगी, क्योंकि हालिया फॉर्म उनका अच्छा नहीं रहा है लेकिन हम आपको यहां बता दें कि पाकिस्तान की सबसे ज्यादा धुनाई करने के मामले में सचिन सहवाग नहीं बल्कि विराट कोहली नंबर 1 बल्लेबाज हैं।

भारत पाकिस्तान मैच हमेशा से रोमांचक ही रहता है लेकिन इस बार ये और भी ख़ास होगा क्योंकि पिछली बार पाकिस्तान ने भारत को हराया था। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्डकप में मिली उस यहार हार का बदला जरूर लेना चाहेगा, क्योंकि वो हार भारत को 10 विकेट से मिली थी। यहां हम भारत बनाम पाकिस्तान के बीच टी20 के कुछ रिकॉर्ड पर बात कर रहे हैं, जिससे साफ़ है कि विराट कोहली पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनने वाले हैं।

Asia Cup 2022: विराट कोहली करते हैं पाकिस्तान की सबसे ज्यादा धुनाई

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह ना सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज उनसे ज्यादा रन नहीं बना सका है। विराट कोहली ने 7 मुकाबलों में कुल 311 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 बार अर्धशतक जड़ा है, पिछली बार जब रोहित, राहुल समेत कई टॉप आर्डर फेल हुए थे तब भी विराट ही एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्हे शाहीन अफरीदी समेत पाकिस्तानी गेंदबाजी यूनिट परेशान नहीं कर पाई थी।

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 छक्के और 35 चौके जड़े हैं। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का टी20 स्ट्राइक रेट 118.25 का है। 

यह भी देखें- Asia Cup 2022 All Team Squad: भारत-पाकिस्तान समेत एशिया कप की सभी टीमों का पूरा स्क्वॉड, प्लेयर्स लिस्ट यहां देखें

Virat Kohli vs Pakistan : एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज विराट कोहली

विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ टी20 फॉर्मेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट ने 30 सितम्बर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 78 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में कोहली ने 8 चौके और 2 छक्के जड़े थे। ये पारी पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक भारतीय पारी है। उनके बाद गौतम गंभीर इस लिस्ट में हैं, जिन्होंने 2007 में 75 रन बनाए थे।

भारत बनाम पाकिस्तान हाईएस्ट एवरेज (जिन्होंने कम से कम 3 मैच खेले)

  • 1- विराट कोहली – 77.75 (7 मैच)
  • 2- गौतम गंभीर – 27.80 (5 मैच)
  • 3- युवराज सिंह – 25.83 (8 मैच)

पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज (टॉप 3)

  • 1- युवराज सिंह – 9 छक्के
  • 2- विराट कोहली – 5 छक्के
  • 3- गौतम गंभीर – 3 छक्के

India vs Pakistan Asia Cup Squad

Asia Cup 2022 India Squad Players List – रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

स्टैंडबाई: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

यह भी देखें- Asia Cup 2022: खतरे में तेंदुलकर का रिकॉर्ड, Rohit Sharma के पास पीछे छोड़ने का मौका

Asia Cup 2022 Pakistan Squad Players List – बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज़ दहानी, उस्मान क़ादिर

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick