WWE
WWE Rumors:डब्ल्यूडब्ल्यूई NJPW से वर्किंग रिलेशनशिप को लेकर कर रही है बातचीत,जल्द हो दिख सकते हैं अमेरिकी और जापानी रेसलर एक साथ

WWE Rumors:डब्ल्यूडब्ल्यूई NJPW से वर्किंग रिलेशनशिप को लेकर कर रही है बातचीत,जल्द हो दिख सकते हैं अमेरिकी और जापानी रेसलर एक साथ

WWE Rumors:डब्ल्यूडब्ल्यूई NJPW से वर्किंग रिलेशनशिप को लेकर कर रही है बातचीत,जल्द हो दिख सकते हैं अमेरिकी और जापानी रेसलर एक साथ
WWE Rumors-डब्ल्यूडब्ल्यूई NJPW से वर्किंग रिलेशनशिप को लेकर कर रही है बातचीत,जल्द हो दिख सकते हैं अमेरिकी और जापानी रेसलर एक साथ:डब्ल्यूडब्ल्यूई और एनजेपीडब्ल्यू रेसलिंग वर्ल्र्ड (Wrestling World) में दो ऐसी कंपनिया है। जिन्हें कौन नहीं जानता और प्रो रेसलिंग (Pro Wrestling) में हर रेसलर इन दो कंपनियों में काम जरूर करना चाहता है और […]

WWE Rumors-डब्ल्यूडब्ल्यूई NJPW से वर्किंग रिलेशनशिप को लेकर कर रही है बातचीत,जल्द हो दिख सकते हैं अमेरिकी और जापानी रेसलर एक साथ:डब्ल्यूडब्ल्यूई और एनजेपीडब्ल्यू रेसलिंग वर्ल्र्ड (Wrestling World) में दो ऐसी कंपनिया है। जिन्हें कौन नहीं जानता और प्रो रेसलिंग (Pro Wrestling) में हर रेसलर इन दो कंपनियों में काम जरूर करना चाहता है और वहीं फैंस भी इन दोनों कंपनियों के रेसलरों को एक साथ लड़ते हुए देखना चाहते हैं। लेकिन अब रेसलिंग फैंस का यह सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। क्योंकि डब्ल्यूडब्ल्यूई और न्यू जापान प्रो रेसलिंग (New Japan Pro Wrestling) के बीच संभावित वर्किंग रिलेशनशिप को लेकर बातचीत हो रही है।

रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर के अनुसार डब्ल्यूडब्ल्यूई के प्रेसिडेंट और चीफ रेवेन्यू ऑफिसर निक खान एनजेपीडब्ल्यू के अधिकारियों के साथ इस बारे में बातचीत कर रहे हैं कि डब्ल्यूडब्ल्यूई संभवतः जापानी संगठन के लिए आधिकारिक अमेरिकी भागीदार बन जाए। जहां यह दोनों कंपनिया मिलकर एक दूसरे के साथ काम कर सकें और नए-नए रेसलरों को मौका दे सके।

अगर एनजेपीडब्ल्यू की बात करें तो इस समय यह जापानी कंपनी में एइडब्ल्यू और इम्पैक्ट रेसलिंग के साथ काम कर रही है। इसके साथ ही एनजेपीडब्ल्यू के आरओच और सीएमएलएल के साथ भी कामकाजी संबंध रहे हैं। जहां इन कंपनियों के कई रेसलर एनजेपीडब्ल्यू में जाकर लड़े हैं तो वहीं एनजेपीडब्ल्यू के कई रेसलर आकर इन कंपनियों में लड़े हैं। जिसे फैंस के द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है।

माना जा रहा है कि इस बातचीत की शुरुआत मार्च के अंत या अप्रैल में हुई थी। जिसमें संभावित सौदे के संबंध में कई कारक होंगे। लेकिन इस बातचीते के आगे बढ़ने के बारे में अभी कोई जानकारी नही है। इस डील के अनुसार डबल्यूडब्ल्यूई को एनजेपीडब्ल्यू में काम करने के लिए टॉप सुपरस्टार सहित अन्य रेसलरों को भेजना शामिल होगा। वहीं एनजेपीडब्ल्यू के भी कई सुपरस्टार हमें डब्ल्यूडब्ल्यूई में देखने को मिल सकते हैं।

WWE

Editors pick