WWE
WWE NXT 2.0 Preview: इस हफ्ते Nikkita Lyons करेंगी एनएक्सटी 2.0 में वापसी, साथ ही इन बड़े मैचों का भी हुई ऐलान

WWE NXT 2.0 Preview: इस हफ्ते Nikkita Lyons करेंगी एनएक्सटी 2.0 में वापसी, साथ ही इन बड़े मैचों का भी हुई ऐलान

WWE NXT 2.0 Preview: अगले हफ्ते Nikkita Lyons करेंगी एनएक्सटी 2.0 में अपनी वापसी, साथ ही इन बड़े मैचों का भी हुई ऐलान
WWE NXT 2.0 Preview: एनएक्सटी 2.0 के पिछले हफ्ते के शानदार एपिसोड के बाद अब डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस हफ्ते के मैचों का ऐलान कर दिया है। जिसमें से एक मैच एनएक्सटी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप (NXT Women’s Championship) के नंबर 1 कंटेंडर के लिए भी होगा। इसके अलावा इस हफ्ते एनएक्सटी 2.0 (NXT […]

WWE NXT 2.0 Preview: एनएक्सटी 2.0 के पिछले हफ्ते के शानदार एपिसोड के बाद अब डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस हफ्ते के मैचों का ऐलान कर दिया है। जिसमें से एक मैच एनएक्सटी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप (NXT Women’s Championship) के नंबर 1 कंटेंडर के लिए भी होगा। इसके अलावा इस हफ्ते एनएक्सटी 2.0 (NXT 2.0) पर निकिता लियोंस (Nikkita Lyons) भी वापसी करने वाली हैं तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं अगले हफ्ते के लिए घोषित हुए सभी मैचों के बारे में…

ये भी पढ़ें- WWE RAW Preview: अगले हफ्ते The Mysterios करेंगे The Judgment Day का सामना, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया मैच ऑफिशियल

WWE NXT 2.0 Preview: एनएक्सटी 2.0 के लिए घोषित हुए मैच

  • एनएक्सटी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर मैच – कोरा जेड और रौक्सैन पेरेज बनाम,- कटाना चांस और केडेन कार्टर
  • सांगा बनाम जायोन क्विन
  • ब्रूक्स जेन्सेन बनाम वॉन वैगनर
  • एड्रिस एनोफे बनाम कैमरून ग्रिमेस –
  • निकिता लियोन की वापसी

WWE NXT 2.0 Preview: एनएक्सटी 2.0 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
एनएक्सटी 2.0 की लाइव स्ट्रीमिंग 28 जून को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में पिकॉक नेटवर्क पर और अन्य जगहों पर डब्ल्यूडब्ल्यूई नेटवर्क पर होगी। वहीं भारतीय दर्शक एनएक्सटी 2.0 को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर 29 जून को लाइव देख सकते हैं।

इस पीपीवी इवेंट को भारतीय दर्शक चार अलग-अलग भाषाओं में लाइव देखा जा सकता है। आप अंग्रेजी के लिए वे Sony Ten 1/HD, हिंदी के लिए Sony Ten 3/HD, और Sony Ten 4/HD को तमिल और तेलुगु में ट्यून कर सकते हैं। वहीं इसके अलावा इस शो की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV ऐप या www.sonyliv.com पर भी की जाएगी।

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

WWE

Editors pick