WWE RAW Preview: इस हफ्ते The Miz देंगे Logan Paul को जवाब, साथ ही इस बड़े मैच का भी हुआ ऐलान
WWE RAW Preview: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) का इस हफ्ते का शो काफी शानदार होने वाला है। क्योंकि इस हफ्ते…

WWE RAW Preview: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) का इस हफ्ते का शो काफी शानदार होने वाला है। क्योंकि इस हफ्ते का शो मनी इन द बैंक (Money in the Bank) का फॉलआउट एडिशन होगा। जिसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की अब तक एक मैच और सेगमेंट का ऐलान किया गया है तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं इस मैच और सेगमेंट पर एक नजर।
WWE RAW Preview: द मिज देंगे लोगन पॉल को जवाब
लोगन पॉल अब डब्ल्यूडब्ल्यूई के रोस्टर का हिस्सा बन गए हैं। क्योंकि उन्होंने अब आधिकारिक तौर पर डब्ल्यूडब्ल्यूई की कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया।
What will @mikethemiz have to say about @LoganPaul tomorrow night on #WWERaw? pic.twitter.com/zs0gXd4tpE
— WWE (@WWE) July 3, 2022
जब पॉल ने यह कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था तब उन्होंने मिज से बदला लेने की बात कही थी। जिसका जवाब इस हफ्ते द मिज लोगन पॉल को देने वाले हैं और इस बात की घोषणा भी डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से कर दी गई है।
WWE RAW Preview: द मिस्टीरियोज करेंगे द जजमेंट डे का सामना
मंडे नाइट रॉ के आज रात के एपिसोड में बैकस्टेज द जजमेंट डे का सामना रे और डोमिनिक मिस्टीरियो से हुआ। जहां द जजमेंट डे ने डोमिनिक मिस्टीरियो को जजमेंट डे में शामिल होने का ऑफर दिया।
TOMORROW pic.twitter.com/xvzYJrAx6l
— Finn Bálor (@FinnBalor) July 3, 2022
जिसके बाद रे मिस्टीरियो गुस्से में आ गए और उन्होंने द जजमेंट डे को अगले हफ्ते एक मैच के लिए चुनौती दी। जिसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस मुकाबले को बुक कर दिया गया।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें