Wrestling
बिना सिम कार्ड के इस तरह लोगों से फोन बात करते थे सुशील कुमार, पुलिस ने किया खुलासा

बिना सिम कार्ड के इस तरह लोगों से फोन बात करते थे सुशील कुमार, पुलिस ने किया खुलासा

बिना सिम कार्ड के इस तरह लोगों से फोन बात करते थे सुशील कुमार, पुलिस ने किया खुलासा
Wrestler murder case: बिना सिम कार्ड के इस तरह लोगों से फोन बात करते थे सुशील कुमार, पुलिस ने किया खुलासा : कत्ल का इल्जाम सिर पर लेकर घूम रहे रेसलर सुशील कुमार के बारे में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया है कि जब सुशील कुमार फरार थे […]

Wrestler murder case: बिना सिम कार्ड के इस तरह लोगों से फोन बात करते थे सुशील कुमार, पुलिस ने किया खुलासा : कत्ल का इल्जाम सिर पर लेकर घूम रहे रेसलर सुशील कुमार के बारे में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया है कि जब सुशील कुमार फरार थे तब वे लोगों से टेलीग्राम ऐप और इंटरनेट डॉन्गल का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने बताया कि वे फोन में सिम-कार्ड नहीं लगाते थे.

दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार टेलीग्राम के जरिए कई लोगों से बात करते थे. इंडिया टुडे का कहना है कि क्राइम ब्रांच फ्लैट के उन कागजों का पता लगा रही है जो सुशील कुमार ने अपनी पत्नी के नाम पर खरीदा था.
क्राइम ब्रांच ने सोमवार को आरोपी सुशील कुमार को हरिद्वार ले गई ताकि वे सागर राणा मर्डर केस में कोई सबूत की तलाश कर सके. 38 वर्षीय सुशील फरार हो कर हरिद्वार में किसी आश्रम में छिपे थे.

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि सुशील जांच-पड़ताल में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे हैं और उनका मोबाइल फोन अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. कहा जा रहा है कि उन्होंने अपना फोन हरिद्वार में ही छिपाया है. पुलिस उन कपड़ों को भी खोज रही है दो सुशील ने कत्ल की रात पहने थे.

सुशील कुमार ने अपने बयान में कहा था कि सागर राणा को मारने का उनका इरादा नहीं था. वे बस सागर को पीटना चाहते थे इसलिए उन्होंने लड़कों को बुलाया था. जांच के दौरान, कथित तौर पर सुशील ने बताया कि सागर छत्रसाल स्टेडियम के लड़कों को बिगाड़ रहा था.

Editors pick