Tennis
US Open qualifiers: अमेरिकी ओपन क्वालीफायर में भारतीय चुनौती समाप्त

US Open qualifiers: अमेरिकी ओपन क्वालीफायर में भारतीय चुनौती समाप्त

US Open , US Open qualifiers, Prajnesh Gunneswaran, Sumit Nagal, Tennis
US Open: अमेरिकी ओपन क्वालीफायर में भारतीय चुनौती समाप्त। अमेरिकी ओपन क्वालीफायर में भारत की एकल वर्ग में चुनौती समाप्त हो गई जब प्रजनेश गुणेश्वरन को दूसरे दौर में अमेरिका के क्रिस्टोफर यूबैंक्स ने सीधे सेटों में हरा दिया। US Open , US Open qualifiers, Prajnesh Gunneswaran, Sumit Nagal, Tennis दुनिया के 156वें नंबर के […]

US Open: अमेरिकी ओपन क्वालीफायर में भारतीय चुनौती समाप्त। अमेरिकी ओपन क्वालीफायर में भारत की एकल वर्ग में चुनौती समाप्त हो गई जब प्रजनेश गुणेश्वरन को दूसरे दौर में अमेरिका के क्रिस्टोफर यूबैंक्स ने सीधे सेटों में हरा दिया। US Open , US Open qualifiers, Prajnesh Gunneswaran, Sumit Nagal, Tennis

दुनिया के 156वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी को 216वीं रैंकिंग वाले यूबैंक्स ने 6 . 3, 6 . 4 से मात दी। गुणेश्वरन ने 2019 में मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाई किया था जहां उन्हें रूस के दानिल मेदवेदेव ने पहले दौर में हरा दिया था ।

ये भी पढ़ें- US Open 2021: यूएस ओपन में स्टेडियम के भरे रहने की उम्मीद, फैंस को मास्क से मिली राहत

भारत के सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन US Open  के पहले ही दौर में हार चुके हैं । नागल को अर्जेंटीना के जुआन पाब्लो फिकोविच ने 7 . 5, 4 . 6, 6 . 3 से हराया जबकि रामकुमार को रूस के एवजेनी डॉनस्कॉय ने 4 . 6, 7 . 6, 6 . 4 से परास्त किया। अंकिता रैना महिला एकल क्वालीफायर के पहले दौर में अमेरिका की जैमी लोएब से 3 . 6, 6 . 2, 4 . 6 से हार गई । प्रजनेश गुणेश्वरन और सुमित नागल जैसे खिलाड़ियों से देश को अब हर बड़े टूर्नामेंट में उम्मीद रहती है।  प्रजनेश से 2019 में उनके प्रदर्शन के बाद उम्मीदें काफी बढ़ गई थी। लेकिन इस  बार वे ज्यादा आगे तक का सफर तय कर पाए। US Open , US Open qualifiers, Prajnesh Gunneswaran, Sumit Nagal, Tennis

आपको बता दें कि बता दें, कुल 16 खिलाड़ी क्वालिफायर के जरिए यूएस ओपन मेंस सिंगल्स इवेंट के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करेंगे।

यूएस ओपन का मुख्य ड्रॉ 30 अगस्त से फ्लशिंग मीडोज में शुरू होगा और पुरुष एकल फाइनल 12 सितंबर को होगा। प्रजनेश गुणेश्वरन ने 2019 में सभी चार ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं – ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन के पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी। भारतीय ने 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। हालांकि वह सभी पांच मौकों पर पहले दौर में हारकर बाहर हो गए।

Editors pick