Tennis
French Open 2021: सेरेना और फेडरर जीतकर दूसरे दौर में, राफेल नडाल का पहला मुकाबला आज

French Open 2021: सेरेना और फेडरर जीतकर दूसरे दौर में, राफेल नडाल का पहला मुकाबला आज

French Open 2021: शेड्यूल, भारत में लाइव स्ट्रीमिंग, कब शुरू होंगे मैच
French Open 2021: सेरेना और फेडरर जीते, राफेल नडाल का पहला मुकाबला आज: फ्रेंच ओपन के पहले दौरे में जीतकर रॉजर फेडरर और सेरेना विलियम्स अगले (दूसरे) दौर में पहुंच गए हैं. वहीं राफेल नडाल आज पहले दौर का मुकाबला खेलेंगे. राफेल नडाल के सामने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के अलेक्सी पोपिरिन होंगे. नडाल और […]

French Open 2021: सेरेना और फेडरर जीते, राफेल नडाल का पहला मुकाबला आज: फ्रेंच ओपन के पहले दौरे में जीतकर रॉजर फेडरर और सेरेना विलियम्स अगले (दूसरे) दौर में पहुंच गए हैं. वहीं राफेल नडाल आज पहले दौर का मुकाबला खेलेंगे. राफेल नडाल के सामने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के अलेक्सी पोपिरिन होंगे. नडाल और पोपिरिन का मुकाबला मंगलवार शाम साढ़े 7 बजे (भारतीय समयनुसार) से शुरू होगा. वहीं आज रात साढ़े 12 बजे नोवाक जोकोविच अपना फ्रेंच ओपन 2021 का पहला मुकाबला खेलेंगे.

भारत में कहां होगी फ्रेंच ओपन की लाइव स्ट्रीमिंग

फ्रेंच ओपन के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 और सेलेक्ट 2 (HD) पर होगी, वहीं लाइव स्ट्रीमिंग एप हॉटस्टार पर भी फ्रेंच ओपन के लाइव मैच देखे जा सकते हैं. फ्रेंच ओपन का प्रोमो वीडियो जारी किया गया है.

फ्रेंच ओपन 2021 : कब से होगी लाइव स्ट्रीमिंग

फ्रेंच ओपन 2021 की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स, हॉटस्टार पर दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी. आपको बता दें कि इस बार फ्रेंच ओपन में रोज एक मैच रात के समय में भी खेला जाएगा.

क्या दर्शकों के बीच होगा फ्रेंच ओपन 2021

30 मई से 8 जून के बीच होने वाले मुकाबलों में प्रतिदिन 5,388 दर्शकों को आने की अनुमति होगी, हर कोर्ट पर 35 प्रतिशत तक की क्षमता तक दर्शक मौजूद रहेंगे.

इसके बाद 9 जून से Philippe Chatrier कोर्ट पर मुकाबले खेले जाएंगे, इसमें 5000 हजार दर्शकों के आने पर अनुमति होगी. लेकिन दर्शकों के लिए हेल्थ पास होना अनिवार्य होगा.

लाल मिटटी के बादशाह राफेल नडाल खिताब के प्रबल दावेदार

साल के दूसरे टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में सबकी निगाहें स्पेन के स्टार प्लेयर राफेल नडाल पर टिकी रहेगी. राफेल नडाल को लाल मिटटी का बादशाह कहा जाता है, क्योंकि इस कोर्ट (क्ले कोर्ट) में उन्हें हराना विरोधी के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है. राफेल नडाल अपने 14 वें फ्रेंच ओपन और 21 वें ग्रैंडस्लैम खिताब को जीतने के उद्देश्य से उतरेंगे, और वह इसके लिए प्रबल दावेदार भी है.

Editors pick