Tennis
Wimbledon 2021: रैंकिंग में 5th नंबर के प्लेयर Dominic Thiem विंबलडन से हुए बाहर, इस कारण लिया फैसला

Wimbledon 2021: रैंकिंग में 5th नंबर के प्लेयर Dominic Thiem विंबलडन से हुए बाहर, इस कारण लिया फैसला

Wimbledon 2021: रैंकिंग में 5th नंबर के प्लेयर Dominic Thiem विंबलडन से हुए बाहर, इस कारण लिया फैसला
Wimbledon 2021: रैंकिंग में 5th नंबर के प्लेयर Dominic Thiem विंबलडन से हुए बाहर, इस कारण लिया फैसला: Wimbledon 2021: एटीपी रैंकिंग में पांचवे नंबर के प्लेयर डोमिनिक थीम ने विंबलडन 2021 से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए विंबलडन से बाहर होने की जानकारी अपने फैंस […]

Wimbledon 2021: रैंकिंग में 5th नंबर के प्लेयर Dominic Thiem विंबलडन से हुए बाहर, इस कारण लिया फैसला: Wimbledon 2021: एटीपी रैंकिंग में पांचवे नंबर के प्लेयर डोमिनिक थीम ने विंबलडन 2021 से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए विंबलडन से बाहर होने की जानकारी अपने फैंस को दी. डोमिनिक थीम ने लिखा कि उनके लिए ये फैसला लेना आसान नहीं है, लेकिन चोट के कारण वह इस ग्रैंडस्लैम में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. डोमिनिक थीम पोस्ट में लिखा, उनकी सीधे हाथ की कलाई में चोट लगी हुई है, और मेडिकल एडवाइस के चलते वह विंबलडन में नहीं खेल सकेंगे.

डोमिनिक थीम से पहले राफेल नडाल ने भी विंबलडन 2021 से अपना नाम वापस लिया था, इसी के साथ नडाल ने टोक्यो ओलंपिक्स से भी हटने का फैसला लिया था. वहीं जापान की महिला स्टार प्लेयर नाओमी ओसका ने भी विंबलडन से अपना नाम वापस लिया था. विंबलडन 2021 के क्वालीफायर मैच 21 जून से शुरू हो चुके हैं, वहीं शुक्रवार को ग्रैंड स्लैम मैन का शेड्यूल सामने आएगा.

यह भी पढ़ें- Euro 2020 Knockout Fixtures: यूरो कप के नॉकआउट मुकाबलों की फुल डिटेल, कब कहां और किन टीमों के बीच होंगे यूरो 2020 के नॉकआउट मैच

Editors pick