Football
Euro 2020: आज 2 टीमों के टूटेंगे सपने, क्वार्टर फाइनल में सभी 8 टीमें होंगी सामने, देखिए प्री क्वार्टर फाइनल के नतीजे

Euro 2020: आज 2 टीमों के टूटेंगे सपने, क्वार्टर फाइनल में सभी 8 टीमें होंगी सामने, देखिए प्री क्वार्टर फाइनल के नतीजे

Euro 2020 Knockout Fixtures: यूरो कप के नॉकआउट मुकाबलों की पूरी डिटेल, कब कहां और किन टीमों के बीच होंगे यूरो 2020 के नॉकआउट मैच
Euro 2020: आज 2 टीमों के टूटेंगे सपने, क्वार्टर फाइनल में सभी 8 टीमें होंगी सामने, देखिए प्री क्वार्टर फाइनल के नतीजे: यूरो कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले लगभग साफ हो चुके हैं, आज जर्मनी-इंग्लैंड, स्वीडर-उक्रैन के बीच मुकाबले के बाद यूरो 2020 कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सभी 8 टीमें हमारे सामने […]

Euro 2020: आज 2 टीमों के टूटेंगे सपने, क्वार्टर फाइनल में सभी 8 टीमें होंगी सामने, देखिए प्री क्वार्टर फाइनल के नतीजे: यूरो कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले लगभग साफ हो चुके हैं, आज जर्मनी-इंग्लैंड, स्वीडर-उक्रैन के बीच मुकाबले के बाद यूरो 2020 कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सभी 8 टीमें हमारे सामने होंगी. आज पहला मुकाबला जर्मनी और इंग्लैंड के बीच साढ़े 9 (भारतीय समयनुसार) और दूसरा मुकाबला उक्रैन और स्वीडर के बीच 12:30 बजे से खेला जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि यूरो कप 2020 के क्वार्टर फाइनल में कौन कौन सी टीम प्रवेश कर चुकी है, और उसने प्री क्वार्टर फाइनल में किस टीम को बाहर का रास्ता दिखाकर अपना सफर जारी रखा है.

Euro 2020 Knockout मुकाबलों का शेड्यूल, रिजल्ट

26 जून, शनिवार
पहला मैच – वेल्स बनाम डेनमार्क (Wales vs Denmark) – डेनमार्क ने 4-0 से जीता
दूसरा मैचइटली बनाम ऑस्ट्रिया (Italy vs Austria ) – इटली ने 2-1 से जीता

27 जून, रविवार
तीसरा मैच – नीदरलैंड बनाम चेक रिपब्लिक (Netherlands vs Czech Republic) – चेक रिपब्लिक ने 2-0 से जीता
चौथा मैचबेल्जियम बनाम पुर्तगाल (Belgium vs Portugal) – बेल्जियम ने 1-0 से जीता

28 जून, सोमवार
पांचवा मैच – क्रोएशिया बनाम स्पेन (Croatia vs Spain) – स्पेन ने 5-3 से जीता
छठा मैच – फ्रांस बनाम स्विट्ज़रलैंड (France vs Switzerland) – स्विट्ज़रलैंड ने पेनल्टी में 5-4 से जीता

यह भी पढ़ें- Euro 2020: Cristiano Ronaldo ने 109वां अंतरराष्ट्रीय गोल करके विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

29 जून, मंगलवार
सातवा मैच – इंग्लैंड बनाम जर्मनी (England vs Germany) – भारत में 9:30 pm बजे से
आठवा मैच – स्वीडेन बनाम यूक्रेन (Sweden vs Ukraine) – भारत में 12:30 am बजे से

भारत में मैच का लाइव प्रसारण सोनी टेन (Sony Ten) चैनल पर होगा, इसके अलावा सोनी लिव (Sony Liv) ऐप पर भी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

Euro 2020 क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमें
डेनमार्क
इटली
चेक रिपब्लिक
बेल्जियम
स्पेन
स्विट्ज़रलैंड
________
________

 

Editors pick