Football
SAFF Championship: करो या मरो के मुकाबले में भारत का सामना मालदीव से, उससे पहले नेपाल और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत

SAFF Championship: करो या मरो के मुकाबले में भारत का सामना मालदीव से, उससे पहले नेपाल और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत

SAFF Championship: करो या मरो के मुकाबले में India vs Maldives से, उससे पहले Nepal vs Bangladesh के बीच भिड़ंत – IND vs MAL
India vs Maldives, SAFF Championship: करो या मरो के मुकाबले में भारत का सामना मालदीव से, उससे पहले नेपाल और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत – खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय टीम सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के आखिरी लीग मैच में मेजबान मालदीव से खेलेगी और ‘करो या मरो’ के इस मुकाबले में जीत ही उसे […]

India vs Maldives, SAFF Championship: करो या मरो के मुकाबले में भारत का सामना मालदीव से, उससे पहले नेपाल और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत – खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय टीम सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के आखिरी लीग मैच में मेजबान मालदीव से खेलेगी और ‘करो या मरो’ के इस मुकाबले में जीत ही उसे बाहर होने से बचा सकती है। ड्रॉ या हार की दशा में भारत फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा और यह पिछले कुछ सालों में उसका सबसे खराब प्रदर्शन होगा। इससे कोच इगोर स्टिमक को हटाने की मांग भी जोर पकड़ने लगेगी।

सात बार की चैम्पियन भारतीय टीम इससे पहले 2003 में तीसरे स्थान पर रही थी। इसके बाद से 11 सत्रों में भारत ने या तो खिताब जीता या उपविजेता रहा। पांच टीमों के टूर्नामेंट में शीर्ष चार टीमें 16 अक्टूबर को होने वाले फाइनल की दौड़ में रहेंगी।

भारत के दो ड्रॉ और एक जीत के बाद पांच अंक है और वह तीसरे स्थान पर है। मालदीव (तीन मैचों में छह अंक) और नेपाल (तीन मैचों में छह अंक) उससे ऊपर है। नेपाल का सामना बांग्लादेश से होगा।

दो बार की चैम्पियन मालदीव को हराना भारत के लिए कभी आसान नहीं रहा। मालदीव फीफा रैंकिंग में भारत से 51 रैंकिंग अंक नीचे है लेकिन उसने हमेशा भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दी है।

अली अशफाक की अगुवाई वाली मालदीव ने पहले मैच में नेपाल से मिली हार के बाद बांग्लादेश और श्रीलंका को हराया। भारतीय कप्तान सुनील छेत्री की तरह मालदीव के प्रदर्शन का दारोमदार भी 36 साल के अशफाक पर है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में टीम के तीन गोल में से दो किए हैं।

दूसरी ओर भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अनुभवी संदेश झिंगन की कमी खली। एक गोल से बढ़त बनाने के बावजूद भारतीय टीम को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। श्रीलंका के खिलाफ छेत्री फॉर्म में नहीं थे और वह मैच भी गोलरहित ड्रॉ रहा। नेपाल के खिलाफ छेत्री ने निर्णायक गोल किया लेकिन सवाल यह है कि कब तक टीम 37 साल के इस स्ट्राइकर पर निर्भर रहेगी।

स्टिमक ने कहा, “हमें मौके बनाने के साथ ही उन्हें भुनाना भी होगा। ऐसा करने पर ही मैच जीते जा सकते हैं।”

मालदीव और नेपाल दोनों को फाइनल में जगह बनाने के लिए ड्रॉ की जरूरत है। जबकि भारत और बांग्लादेश के लिए ड्रॉ काफी नहीं होगा।

लेकिन भारत और बांग्लादेश अभी भी फाइनल खेल सकते हैं अगर वो अपने-अपने फाइनल लीग मैच जीत जाते हैं। बुधवार को भारत बनाम मालदीव मैच से पहले (Nepal vs Bangladesh) नेपाल बांग्लादेश (किक-ऑफ टाइम – 4:30 PM IST) से भिड़ेगा।

ये भी पढ़ें – FIFA World Cup 2022: जर्मनी ने उत्तरी मेसिडोनिया को एकतरफा हराया, कतर में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी

SAFF Championship: करो या मरो के मुकाबले में भारत का सामना मालदीव से, उससे पहले नेपाल और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत

Editors pick