Football
Lionel Messi Corona Positive: लियोनेल मेसी को हुआ कोरोना, PSG के 3 अन्य खिलाड़ी भी इसकी चपेट में

Lionel Messi Corona Positive: लियोनेल मेसी को हुआ कोरोना, PSG के 3 अन्य खिलाड़ी भी इसकी चपेट में

Lionel Messi Corona Positive: लियोनेल मेसी को हुआ कोरोना, Paris Saint-Germain के 3 अन्य खिलाड़ी भी इसकी चपेट में, Lionel Messi PSG
Lionel Messi Corona Positive-Paris Saint-Germain: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। वह कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मेसी के अलावा पैरिस सेंट जर्मेन (PSG) के 3 और खिलाड़ी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। PSG फुटबॉल क्लब (Paris […]

Lionel Messi Corona Positive-Paris Saint-Germain: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। वह कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मेसी के अलावा पैरिस सेंट जर्मेन (PSG) के 3 और खिलाड़ी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। PSG फुटबॉल क्लब (Paris Saint-Germain FC) ने इस बात की जानकारी दी है। इस खबर के आते ही मेसी के फैंस परेशान हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा खिलाड़ी के स्वास्थ्य के लिए दुआ मांग रहे हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

ट्रेनिंग शुरू होने से पहले किया गया टेस्ट

Paris Saint-Germain FC, Lionel Messi, PSG: मेसी के अलावा पैरिस सेंट जर्मेन के तीन अन्य खिलाड़ी जुआन बर्नाट, सर्जियो रिको और नाथन बिटुमजाला भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। क्लब ने अपने बयान में कहा- सर्दियों की छुट्टियों के बाद और ट्रेनिंग शुरू होने से पहले किए गए टेस्ट में 4 खिलाड़ियों और एक स्टाफ कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमें लियोनेल मेसी के अलावा जुआन बर्नाट, सर्जियो रिको और नाथन बिटुमजाला शामिल हैं। सभी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: IND Vs SA 2nd Test Match: दूसरे टेस्ट मैच के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Virat Kohli के समर्थन में उतरे Rahul Dravid, कहा- इतने शोर के बावजूद पिछले दिनों में असाधारण रहे कोहली

रविवार को होंगे 13 मुकाबले
Lionel Messi Corona Positive-Paris Saint-Germain: पैरिस सेंट जर्मेन को तीसरे टीयर की टीम वेनेस से भिड़ना है। पिछले साल का उप विजेता मोनाको रविवार को दूसरे टीयर की टीम क्युविली रोवेन से मुकाबला होगा। रविवार को 13 मुकाबले होंगे जिनमें टीम अंतिम 16 में जगह बनाने की दावेदारी पेश करेगी। मोनाको ने शनिवार को कहा था कि कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन उनमें से किसी में भी सीरियस लक्षण नहीं दिखे हैं। सभी खिलाड़ी क्वारंटीन हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick