Cricket
’10-15 रन कम रह गए’, CSK के कप्तान ऋतुराज ने बताया LSG से हार का कारण

’10-15 रन कम रह गए’, CSK के कप्तान ऋतुराज ने बताया LSG से हार का कारण

Ruturaj Gaikwad
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स से हारने के बाद सुधार करने की जरूरत जाहिर की है।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2024 में अपनी तीसरी हार का सामना कर लिया है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर 8 विकेट से हराकर जीत दर्ज कर ली। मैच के बाद सीएसके के कप्तान ने गलतियां स्वीकारते हुए हार के पीछे का कारण बताया।

हम फायदा नहीं उठा सके

ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए कहा, “हमने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया, हम जिस स्थिति में थे उसे देखते हुए इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता था। पावरप्ले के बाद हमें जो शुरुआत मिली थी उसका हम फायदा नहीं उठा सके और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे।”

ओस का पड़ा प्रभाव

गायकवाड़ ने कहा, “हम 10-15 रन पीछे रह गए। ऐसे टोटल (स्कोर) के साथ थोड़ा मुश्किल है, इंपेक्ट सब के साथ आपको 10-15 या 20 रन अतिरिक्त चाहिए। इस तरह की पिचें शुरुआत में सुस्त लगती हैं लेकिन ओस आने के साथ यह बेहतर हो जाती है, 190 एक अच्छा स्कोर होता।”

सुधार की जरूरत

ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम में सुधार की जरूरत भी जाहिर की। उनका मानना है कि पावप्ले में अच्छी गेंदबाजी करने होगी, ताकि विकेट निकाले जा सकें।

गायकवाड़ ने कहा, “एक क्षेत्र जिसमें हम सुधार करना चाहेंगे, पावरप्ले में विकेट लेना। इससे विपक्ष पर दबाव बनेगा। हमें इस पर काम करने की जरूरत है। उन्हें (एलएसजी) फिर से खेलना अच्छा है (चेपॉक में अगला गेम)। अब जबकि हमारे पास तीन घरेलू मैच हैं तो हम अच्छा होमवर्क करके आएंगे।”

Editors pick