Cricket
T20 World Cup: लाहौर से लेकर दुबई तक; 34 साल, 5 मैच और फिर से ऑस्ट्रेलिया के सामने पस्त पाकिस्तान

T20 World Cup: लाहौर से लेकर दुबई तक; 34 साल, 5 मैच और फिर से ऑस्ट्रेलिया के सामने पस्त पाकिस्तान

T20 World Cup: लाहौर से लेकर दुबई तक; 34 साल, 5 मैच और फिर से ऑस्ट्रेलिया के सामने पस्त पाकिस्तान
T20 World Cup, Pakistan vs Australia, AUS vs PAK record: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने सुपर 12 के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, सेमीफाइनल में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से हारकर टीम को बाहर होना पड़ा है। इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया से कभी भी नॉकआउट मैचों में पाकिस्तान की टीम […]

T20 World Cup, Pakistan vs Australia, AUS vs PAK record: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने सुपर 12 के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, सेमीफाइनल में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से हारकर टीम को बाहर होना पड़ा है। इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया से कभी भी नॉकआउट मैचों में पाकिस्तान की टीम जीत नहीं सकी है।

PAK vs AUS ICC Knockouts record, Pakistan vs Australia, AUS vs PAK record, AUS beat PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए नॉकआउट मैचों की बात करें तो सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को उन्हीं के सरजमीं पर हराया था। 1987 में वर्ल्ड कप कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात दी थी।

Australia- 267/8
Pakistan- 249
Australia won by 18 runs

T20 World Cup, Pakistan vs Australia, AUS vs PAK record: 1999 में एक बार फिर दोनों टीमें लॉर्ड्स में वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने थी। शेन वॉर्न के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे।
Pakistan- 132
Australia- (20.1/50 ov)133/2
Australia won by 8 wickets

लगभग 11 साल बाद एक बार फिर दोनों टीमें वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिंड़ी। हालांकि, इस बार टी20 का वर्ल्ड (T20 World Cup) कप था। पाकिस्तान ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन माइक हसी के शानदार बल्लेबाजी की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
Pakistan- 191/6
Australia- (19.5/20 ov, target 192)197/7
Australia won by 3 wickets

T20 World Cup, Pakistan vs Australia, AUS vs PAK record: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 2015 में वर्ल्ड कप का क्वार्टर फाइनल खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके और एक बार फिर टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Pakistan- 213
Australia- 216/4
Australia won by 6 wickets

पाकिस्तान की टीम एक बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरी थी। पाकिस्तान इस मैच में काफी मजबूत दिख रही थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी तक उम्मीद नहीं छोड़ी और 6 गेंद पहले ये मुकाबला जीत लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की।

Pakistan- 176/4
Australia- 177/5 (19/20 ov)
Australia won by 5 wkts

ये भी पढ़ें- PAK vs AUS Highlights: मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड ने पाकिस्तान का सपना तोड़ा; ऑस्ट्रेलिया 11 साल बाद फाइनल में पहुंचा, न्यूजीलैंड से होगा खिताबी मुकाबला

Matches played: 5
Australia wins: 5
Pakistan wins: 0

 

Editors pick