Cricket
Ajax की टीम को सपोर्ट करने पहुंचे Suresh Raina, नीदरलैंड में नौकरी करती थीं Priyanka Raina

Ajax की टीम को सपोर्ट करने पहुंचे Suresh Raina, नीदरलैंड में नौकरी करती थीं Priyanka Raina

Ajax की टीम को सपोर्ट करने पहुंचे Suresh Raina, नीदरलैंड में नौकरी करती थीं Priyanka Raina, Netherlands, AFC Ajax
Netherlands-AFC Ajax: पूर्व भारतीय क्रिकेट सुरेश रैना (Suresh Raina) अपनी पत्नी प्रियंका (Priyanka Raina) के साथ नीदरलैंड के अयाक्स क्लब को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे। मैच के दौरान की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। रैना की वाइफ प्रियंका ने भी मैच के दौरान की एक तस्वीर अपने सोशल […]

Netherlands-AFC Ajax: पूर्व भारतीय क्रिकेट सुरेश रैना (Suresh Raina) अपनी पत्नी प्रियंका (Priyanka Raina) के साथ नीदरलैंड के अयाक्स क्लब को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे। मैच के दौरान की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। रैना की वाइफ प्रियंका ने भी मैच के दौरान की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया आकाउंट से शेयर की है। इस तस्वीर में सुरेश रैना भी उनके साथ नजर आ रहे हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Ajax को सपोर्ट कर रहीं प्रियंका
तस्वीर में एक ओर जहां प्रियंका (Priyanka Raina) कैमरे की तरफ देख रही हैं तो वहीं सुरेश रैना (Suresh Raina) मैदान की ओर। प्रियंका की इस तस्वीर पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वह इस कपल की फोटो पर खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में प्रियंक ने लिखा है Go Ajax go।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka Chaudhary Raina (@priyankacraina)

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2021: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Nasser Hussain बोले- भारत ICC इवेंट्स में निडर होकर नहीं खेलता, न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित का क्रम बदलना गलत था

फैंस कर रहे कमेंट
वहीं इस फोटो पर एक यूजर ने कमेंट किया आप कैमरे वाले को देख कर इतना हंस रही हैं, वाह। वहीं कई अन्य यूजर दोनों की इस तस्वीर की तारीफ की। कुछ फैंस ने जहां लव इमेजी कमेंट किए तो कुछ ने फायर वाले।

नीदरलैंड में जॉब करती थीं प्रियंका
बता दें कि प्रियंका (Priyanka Raina) ने गाजियाबाद के कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से बी.टेक की डिग्री हासिल की थी जिसके बाद वो आईटी प्रोफेशनल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। फिर वो बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने नीदरलैंड चली गईं थीं।

2015 में की थी शादी
Netherlands-AFC Ajax: 3 अप्रैल 2015 को सुरेश (Suresh Raina) और प्रियंका शादी के बंधन में बंध गए थे। 2016 में प्रियंका ने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम ग्रेसिया रखा। इस कपल ने बेटी के नाम से ग्रेसिया रेना फाउंडेशन की शुरुआत की। इस एनजीओ का मकसद गरीब बच्चों की मदद करना है।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick