Cricket
T20 World Cup 2021: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Nasser Hussain बोले- भारत ICC इवेंट्स में निडर होकर नहीं खेलता, न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित का क्रम बदलना गलत था

T20 World Cup 2021: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Nasser Hussain बोले- भारत ICC इवेंट्स में निडर होकर नहीं खेलता, न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित का क्रम बदलना गलत था

T20 World Cup 2021: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Nasser Hussain बोले- भारत ICC इवेंट्स में निडर नहीं खेलता, NZ के खिलाफ रोहित का क्रम बदलना गलत
Former England captain Nasser Hussain-Rohit sharma: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का ने कहा कि भारत आईसीसी इवेंट्स (ICC events) में ‘निडर’ क्रिकेट नहीं खेलता है। उन्होंने कहा कि अल्टरनेट प्लान का न होना और चयन के मुद्दे टीम के टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) से जल्दी बाहर होने का […]

Former England captain Nasser Hussain-Rohit sharma: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का ने कहा कि भारत आईसीसी इवेंट्स (ICC events) में ‘निडर’ क्रिकेट नहीं खेलता है। उन्होंने कहा कि अल्टरनेट प्लान का न होना और चयन के मुद्दे टीम के टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) से जल्दी बाहर होने का कारण थे। भारत ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मैचों में हार की कीमत चुकाई और वह सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

भारतीय टीम में प्रतिभा की कमी नहीं
ICC events: उन्होंने कहा कि अब टीम इंडिया को बाहर जाना होगा और अपने को फिर से साबित करना होगा। भारतीय खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बता दें कि भारत को टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2021) के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच में न्यजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था।

  • हुसैन ने कहा “मैंने उन्हें (भारत) पसंदीदा के रूप में लिया था। वे यहां आईपीएल खेल रहे थे। उन्हें उस पहले गेम में झटका लगा।
  • जिस तरह से शाहीन अफरीदी ने पावरप्ले में गेंदबाजी की, वो दो गेंदें जो रोहित और राहुल को मिलीं। बहुत सारे महान क्रिकेटरों को आउट कर देते।”
  • भारतीय टीम के साथ कभी-कभी यही समस्या होती है। वे टॉप पर इतने अच्छे हैं, कुछ मध्य-क्रम को ज्यादा हिट नहीं मिलती है और अचानक आपको प्लान बी की जरूरत होती है और वह होता नहीं है।
  • हुसैन ने यह भी बताया कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को केवल एक बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल करना सही नहीं था।

रोहित को 3 नंबर पर भेजना सही नहीं था
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा, “मैं भारत को एक बहुत ही प्रतिभाशाली टीम के रूप में देखता हूं, लेकिन कभी-कभी चयन के लिहाज से हार्दिक पंड्या सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में खेलना टीम के संतुलन को बदल देता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा से ओपनिंग नहीं कराना, उनकी जगह पर युवा ईशान किशन को भेजना, रोहित को 3 नंबर पर भेजना, यह सब ठीक नहीं था।

ये भी पढ़ें: New Zealand Tour of India: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से Hardik Pandya का बाहर होना तय, BCCI टीम मैनेजमेंट और चयन समिति से मांगेगा रिपोर्ट

शुरू से ही करना था अच्छा प्रदर्शन
Former England captain Nasser Hussain-Rohit sharma: वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल ने कहा कि भारत टूर्नामेंट (T20 World Cup 2021) की शुरुआत से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सका। उन्होंने कहा “भारत को शुरू से ही अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना था पर उन्होंने नहीं किया। भारतीय टीम पिछले डेढ़ महीने से इन परिस्थितियों में होने के कारण, आपने सोचा होगा कि वे बेहतर तरीके से टी20 विश्वकप को खेल पाएंगे, क्योंकि उन्होंने यहां पर आईपीएल खेला है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick