Cricket
‘सोचा नहीं था हम दो ही सीनियर बचेंगे’, विराट ने याद किया रोहित के साथ 15 साल का करियर

‘सोचा नहीं था हम दो ही सीनियर बचेंगे’, विराट ने याद किया रोहित के साथ 15 साल का करियर

विराट कोहली ने हाल ही में रोहित शर्मा के साथ बिताया 15 साल का करियर याद किया और भारतीय कप्तान की सराहना भी की।

भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा काफी सालों से दारोमदार संभाले हुए हैं। दोनों खिलाड़ियों के बिना फिलहाल भारतीय टीम के डगमगाने की पूरी संभावना रहती है। हाल ही में विराट ने रोहित शर्मा के साथ शुरूआत से लेकर एक सीनियर खिलाड़ी बनने तक के सफर को याद किया है और उन्होंने भारतीय कप्तान की तारीफ भी की।

इस दौरान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि रोहित और वह सिर्फ दो ही सीनियर खिलाड़ी टीम रह जाएंगे। विराट कोहली ने एशियन पेंट्स के एक इवेंट में कई मुद्दों पर चर्चा की।

कोहली ने कहा,”मैंने कभी ये नहीं सोचा था शुरू में कि हम लोग दो या तीन सीनियर प्लेयर्स में एक ही बचेंगे इंडियन टीम में। वैसा कभी आपके दिमाग में आता ही नहीं है ना। लेकिन ये काफी अच्छा सफर रहा है।”

इस इवेंट के दौरान विराट कोहली ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की और उनके प्रदर्शन को भी सराहा। जिस तरीके से रोहित ने अपने करियर में प्रगति की, कोहली ने उस पर भी अपने विचार रखे।

यह भी देखेंः ‘बच्चे थोड़ी हैं यार!’, विराट कोहली ने गंभीर और नवीन को गले लगाने पर दिया रिएक्शन

यह भी देखेंः एमएस धोनी को मिली राहत, पूर्व बिजनेस पार्टर मिहिर दिवाकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी देखेंः कालीघाट मंदिर पहुंचे KKR टीम के खिलाड़ी, मंदिर में नवाया शीश-WATCH

कोहली ने कहा, “एक खिलाड़ी के रूप में उनके विकास को देखकर और उन्होंने अपने करियर में क्या किया है और अब वह टीम (भारत) का नेतृत्व कैसे कर रहे हैं, यह आश्चर्यजनक है।”

Editors pick