Cricket
Shamar Joseph की KKR vs LSG मैच में खराब गेंदबाजी, पहले ही ओवर में फेंकी 10 बॉल

Shamar Joseph की KKR vs LSG मैच में खराब गेंदबाजी, पहले ही ओवर में फेंकी 10 बॉल

Shamar Joseph
KKR vs LSG मैच में डेब्यू करने वाले Shamar Joseph की तरफ से पहले ही ओवर में खराब गेंदबाजी देखने को मिली।

KKR vs LSG IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में डेब्यू करने वाले Shamar Joseph की तरफ से पहले ही ओवर में खराब गेंदबाजी देखने को मिली। शमर ने KKR के खिलाफ अपने आईपीएल करियर के पहले ओवर में 6 वाइड और एक नो बॉल समेत कुल 22 रन दिए। बता दें कि मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी LSG ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे।

Shamar Joseph की खराब गेंदबाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ Shamar Joseph ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत एक खराब ओवर के साथ की। उन्होंने KKR की पारी के पहले ही ओवर में (1बी, 1 एलबी, 6 डब्लूडी और 2 एनबी) डालीं जो 10 डालीं।

Shamar Joseph ने अपने पहले ओवर में कुछ बेहतरीन गेंदें भी फेंकी। पिच से उन्हें स्विंग और उछाल तो मिला लेकिन नई गेंद पर अच्छी तरह से नियंत्रण नहीं रख सके। ओवर के बाद कप्तान केएल राहुल तेज गेंदबाज के पास गए और उनसे अकेले में बातचीत की।

शमर जोसेफ कौन हैं?

शमर जोसेफ ने जनवरी 2024 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार जीतने वाले कैरेबियन के पहले खिलाड़ी बनकर वेस्टइंडीज के लिए एक पहला महीना पूरा किया। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ने यह पुरस्कार हासिल करने के लिए ओली पोप और जोश हेजलवुड को हराया था।

Editors pick