Cricket
WC Qualifiers 2023 में जिम्बाब्वे टीम ने रचा इतिहास, सीन विलियम्स की शानदार पारी की बदौलत बनाए 408 रन

WC Qualifiers 2023 में जिम्बाब्वे टीम ने रचा इतिहास, सीन विलियम्स की शानदार पारी की बदौलत बनाए 408 रन

सीन विलियम्स की शानदार पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने बनाए 408 रन
वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 में यूएसए के खिलाफ मुकाबले में जिम्ब्बावे टीम ने 408 रन बनाकर सबको चौंका दिया है....

वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 (ICC World Cup Qualifiers 2023) में जिम्बाब्वे ने यूएसए (ZIM vs USA) के खिलाफ मैच में 408 रन बनाए हैं। इस दौरान जिम्ब्बावे कप्तान सीन विलियम्स (Sean Williams) ने अपने वनडे करियर का सातवां शतक ठोका, विलियम्स ने केवल 65 गेंद पर शतक लगाया। सीन विलियम्स का वनडे में जिम्बाब्वे की ओर से लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक (Sean Williams Century) है।

बता दें जिम्बाब्वे की ओर से वनडे में सबसे तेज शतक सिंकदर रजा ने जमाया है। रजा ने 54 गेंद पर शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। वहीं यूएसए के खइलाफ मैच की बात करें तो विलियम्स ने शानदार पारी खेली और 174 रन बनाए। विलियम्स जिम्बाब्वे की ोर से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसा कर उन्होंने क्रेग विशार्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। क्रेग विशार्ट ने नामीबिया के खिलाफ वनडे मैच में नाबाद 172 रन की पारी खेली थी।

https://www.instagram.com/reel/Ct8tMUxO0H3/?utm_source=ig_embed&ig_rid=34139447-b32c-44d1-8992-155e14854ef8

बता दें कि, जिम्बाब्वे की ओर से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड चार्ल्स कोवेंट्री के नाम है। कोवेंट्री ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में नाबाद 194 रन की पारी खेली थी। इसके बाद हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा का नंबर आता है।

वहीं यूएसके के खिलाफ मैच की बात करें तो विलियम्स ने 101 गेंद पर 174 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 21 चौके और 5 छक्के लगाए। विलियम्स के अलावा सिकंदर रजा ने 27 गेंद पर 48 रन बनाए। बता दें कि, मैच में जिम्बाब्वे ने 408 रन का स्कोर खड़ा करके कमाल कर दिया है। जिम्बाब्वे ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 408 रन बनाकर इतिहास बना दिया है।

Editors pick