Cricket
RR vs GT Highlights: गुजरात टाइटंस ने रोका राजस्थान रॉयल्स का विजय रथ, 3 विकेट से हराया

RR vs GT Highlights: गुजरात टाइटंस ने रोका राजस्थान रॉयल्स का विजय रथ, 3 विकेट से हराया

IPL 2024: गुजरात टाइटंस को बुधवार को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में बड़े स्कोर वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार गई।
राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस IPL 2024 का 24वां मुकाबला आज खेला गया। जीटी ने आरआर को 3 विकेट से मात दी।

RR vs GT Highlights IPL 2024: आज आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आज आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। जिसके बाद राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन के 68 और रियान पराग के 76 रनों की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट खो कर 197 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल की 72 रनों की पारी और राशिद खान के 24 रन के कैमियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 199 रन बनाए।

कल का आईपीएल मैच कौन जीता?

आईपीएल में कल यानी बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। राजस्थान के होमग्राउंड पर गुजरात टाइटंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट से जीत हासिल की।

RR vs GT Score:

RR- 196/3 (20)

GT- 199/7 (20)

RR vs GT Updates:

GT ने 3 विकेट से जीता मुकाबला

रोमांचक आखिरी ओवर में गुजरात ने जीता मुकाबला

आखिरी में 15 रनों की जरूरत थी, जिसके बाद आवेश खान की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर राशिद ने अपने इरादे साफ़ कर दिए। इसके बाद दूसरी गेंद पर दो रन लिए और तीसरी गेंद पर एक बार फिर विकेट के पीछे चौका गया। चौथी गेंद पर एक रन लेकर राशिद ने स्ट्राइक तेवतिया को दिया और बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मिड ऑफ के ऊपर से खेला फील्डर के अंदर होने का फायदा मिला, लेकिन 3 रन लेने के चककर में विकेट गंवा बैठे। आखिरी गेंद पर दो रन की जरूरत थी, जिसके बाद राशिद ने चौका लगाकर मैच गुजरात की झोली में दाल दिया।

GT को आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत

राशिद खान और राहुल तेवतिया क्रीज पर हैं। आवेश खान आखिरी ओवर डालने आए और एक ओवर में 15 रन की जरूरत।

गुजरात को लगा छठा झटका

गुजरात टाइटंस को 17वें ओवर में छठा झटका लगा है। आवेश खान ने शाहरुख़ खान को एलबीडबल्यू किया है। शाहरुख़ ने 8 गेंद में 16 रन बनाए।

गुजरात को लगा पांचवा झटका

गुजरात टाइटंस को 15वें ओवर में पांचवा झटका लगा है। युजवेंद्र चहल ने शुभमन गिल को अपने जाल में फंसा कर स्टंपिंग। शुभमन ने 44 गेंद में 74 रन बनाए।

चहल ने दिलाई RR को दिलाई चौथी सफलता

युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने विजय शंकर को बोल्ड कर पवेलियन भेजा, शंकर ने 10 गेंदों पर 16 रन बनाए।

कुलदीप सेन का कहर

बारिश के बाद ओवर करने आए कुलदीप सेन ने अपने ओवर में गुजरात टाइटंस के दो विकेट चटकाए। वेड को 4 रन बनाकर और अभिनव मनोहर 1 रन बनाकर बोल्ड हुए।

बारिश के कारण रुका था मैच

RR को लगा पहला झटका

कुलदीप सेन ने राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका दिया। सेन ने साईं सुदर्शन को विकेट के आगे पकड़ा और 29 गेंदों में 35 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हुए।

गिल और सुदर्शन टिके

शुभमन गिल 27 और साईं सुदर्शन 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। संजू सैमसन ने पहले विकेट की तलाश के लिए 6 गेंदबाजों को आजमा चुके हैं।

पॉवरप्ले खत्म

गुजरात टाइटंस की सधी हुई शुरुआत हुई है और जीटी ने बिना विकेट खोए 44 रन बना दिए हैं। साईं सुदर्शन 21 और शुभमन गिल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।

गुजरात करने उतरी पीछा

गुजरात टाइटंस की ओर से शुभमन गिल के साथ साईं सुदर्शन बल्लेबाजी करने आए। पांच ओवर के बाद RR ने बनाए 30 रन, गिल 11 और सुदर्शन 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।

RR ने बनाए 20 ओवर में 196 /3

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन 68 और रियान पराग 76 की फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट खो कर 196 रन बनाए।

RR का तीसरा विकेट

विजय शंकर के बॉउंड्री पर शानदार कैच ने रियान पराग की शानदार इनिंग का अंत किया। वह 48 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए।

वाइड को लेकर गिल और अंपायर के बीच बहस

मोहित शर्मा के ओवर में संजू के बालजी करते समय एक बाहर जाती गेंद को अंपायर ने वाइड करार दिया, जिसके बाद गिल ने रिव्यु लिया लेकिन फैसला वही रहा। इसके बाद गिल को अंपायर से बहस करते देखा गया और झल्लाहट में उन्होंने गेंद को भी फेंका।

संजू सैमसन ने पूरी की फिफ्टी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पूरी की फिफ्टी, 31 गेंदों पर उन्होंने अपने पचास रन पूरे किए।

रियान पराग ने जमाई सीजन की तीसरी फिफ्टी

रियान पराग ने आईपीएल 2024 की अपनी तीसरी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 33 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। उनके साथ संजू सैमसन डटे हुए हैं।

रियान पराग का बल्ला उगल रहा है आग

रियान पराग इस सीजन में अच्छी फॉर्म में है और इस मैच में भी उनकी फॉर्म नजर आ रही है। 13 ओवर के बाद 32 गेंदों में 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।

9 ओवर के बाद RR का स्कोर 65 /2

9 ओवर के बाद राजस्ताह रॉयल्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 65 हो गए हैं। संजू सैमसन 17 और रियान पारग 15 रन बनाकर खेल रहे हैं ।

RR को दूसरा झटका

राशिद खान ने पहले ही ओवर में गुजरात को दूसरा झटका दिया, उन्होंने जोस बटलर को स्लिप में राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया। बटलर 10 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए।

जायसवाल आउट

यशस्वी जायसवाल 19 गेंदों पर 24 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर विकेट के पीछे मैथ्यू वेड द्वारा लपके गए।

जायसवाल और बटलर क्रीज पर

पहले दो ओवर में राजस्थान रॉयल्स के दोनों बल्लेबाजों ने संभल कर खेला है। जायसवाल 18 और बटलर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

मैच शुरू

राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल ओर जोस बटलर पारी की शुरुआत कर रहे हैं। उमेश यादव गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हुए पहला ओवर फेंक रहे हैं।

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल

गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

गुजरात टाइटंस ने जीता

शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

7:22 बजे होगा टॉस

बारिश के कारण टॉस में देरी, लेकिन अब बारिश रुक गई है और कवर भी हटाए गए हैं। टॉस 7:22 बजे टॉस होगा और मैच 7:40 पर शुरू होगा।

जयपुर के मैदान पर कवर्स

RR vs GT मैच में बारिश

बारिश के कारण जयपुर में RR vs GT मैच की टॉस में देरी। फिलहाल मैदान कवर्स से ढका हुआ है।

यशस्वी जायसवाल से होंगी आज उम्मीद

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन उनके स्टार ओपनर जायसवाल चार मैचों में सिर्फ 39 रन ही बना सके हैं।

Toss

शाम 7 बजे होगा टाॅस

GT संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, शरथ बीआर (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकांडे।

RR संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।

Editors pick