Cricket
क्या है IPL 2024 में RCB के फ्लॉप होने का कारण? क्यों नहीं वापसी कर पा रही टीम-जानें सब कुछ

क्या है IPL 2024 में RCB के फ्लॉप होने का कारण? क्यों नहीं वापसी कर पा रही टीम-जानें सब कुछ

IPL 2024 में फिसड्डी होने के बाद भी SRH vs RCB मैच में इतिहास रचेगी बेंगलुरु, जानें कैसे
इन दिनों आईपीएल 2024 का रोमांच चरम पर है। फैंस अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में मैदान में पहुंचते हैं।

RCB vs SRH IPL 2024: इन दिनों आईपीएल 2024 का रोमांच चरम पर है। फैंस अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में मैदान में पहुंचते हैं। इस सीजन एक तरफ कुछ टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है तो वहीं कुछ नामी टीमें जीत दर्ज करने के लिए तरस रही हैं। जिसमें आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक आरसीबी भी शामिल है। जिसने अभी तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीता है।

IPL 2024 में RCB का बुरा हाल

RCB उन टीमों में से एक है, जो इस सीजन जीत दर्ज करने के लिए तरस रही है। टीम शुरुआती 6 में से 5 मैच हारकर प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है। जबकि टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं। कोहली के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी अभी तक फ्लॉप नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के 3 बेस्ट फिनिशर, दूसरे वाले की उम्र है 38 साल

RCB के यह खिलाड़ी लगातार हो रहे फ्लॉप

  • ग्लैन मैक्सवेल- 6 मैचों में सिर्फ 32 रन
  • रजत पाटीदार- 6 मैचों में 100 रन
  • फाफ डु प्लेसिस- 6 मैचों में 170 रन
  • कैमरून ग्रीन- 5 मैचों में 68 रन

IPL 2024 में RCB का प्रदर्शन एक नजर में

  • पहला मैच- CSK ने 6 विकेट से हराया
  • दूसरा मैच- PBKS के खिलाफ 4 विकेट से जीत
  • तीसरा मैच- KKR ने 7 विकेट से हराया
  • चौथा मैच- LSG ने 28 रनों से हरा दिया
  • पांचवा मैच- RR ने 6 विकेट से मात दी
  • छठवां मैच- MI ने 7 विकेट से शिकस्त दी

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना अगला मुकाबला 15 अप्रैल (सोमवार) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम साढ़े 7 बजे से एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Editors pick