Cricket
धोनी की एंट्री पर इतना शोर था कि खिलाड़ियों को अपने कान बंद करने पड़े

धोनी की एंट्री पर इतना शोर था कि खिलाड़ियों को अपने कान बंद करने पड़े

6,6,6…, धोनी ने पांड्या के ओवर में जड़े लगातार 3 छक्क, ट्वीटर पर यूं आए रिएक्शन
MS Dhoni Entry: एमएस धोनी जब बल्लेबाजी करने के लिए आए तब स्टेडियम में इतना शोर था कि आंद्रे रसेल को अपने कान बंद करने पड़े।

MS Dhoni Entry: चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया। सीएसके की जीत के साथ होम क्राउड इसलिए भी खुश हुआ क्योंकि उन्हें एमएस धोनी की बल्लेबाजी देखने को मिली। पूरे मैच में चेन्नई का दबदबा रहा लेकिन पूरा स्टेडियम शोर में तब सबसे ज्यादा गूंजा, जब थाला (MS Dhoni) बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ रहे थे। ये शोर इतना था, जितना अभी तक आईपीएल के किसी मैच में नहीं हुआ। स्टार स्पोर्ट्स ने इसका लेवल भी नापा, इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हो कि मैदान पर खड़े केकेआर के प्लेयर्स को इस समय अपने कान बंद करने पड़े।

चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट शिवम् दुबे के रूप में 135 रन पर गिरा। अब सीएसके को 19 गेंदों में 3 रन जीत के लिए चाहिए थे। एमएस धोनी पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जैसे ही उतरे, शोर से स्टेडियम गूंज उठा। इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जब धोनी की एंट्री पर हो रहे शोर के कारण केकेआर प्लेयर अपने कान बंद करके खड़े हुए हैं।

स्टार स्पोर्ट्स ने नापा शोर का लेवल

स्टार स्पोर्ट्स ने उस समय का साउंड लेवल नापा, जब धोनी बल्लेबाजी के लिए उतर रहे थे। ये 125 db था, जो इस सीजन का सबसे अधिक शोर है। अभी तक सबसे अधिक शोर का लेवल 128 db है।

7 विकेट से जीती CSK

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 137 रन बनाए थे। रविंद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने 3-3 विकेट चटकाए थे। मुस्तफिजुर रहमान ने भी 2 विकेट्स हासिल किए। केकेआर के लिए सबसे अधिक रन कप्तान श्रेयस अय्यर ने बनाए, उन्होंने 32 गेंदों में 34 रन बनाए।

जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छी शुरुआत मिली। रचिन रविंद्र के 15 रन पर आउट होने के बाद डेरिल मिशेल और ऋतुराज गायकवाड़ ने 70 रनों की साझेदारी कर टीम को लगभग जीत दिला ही दी। मिशेल ने 19 गेंदों में 25 रन बनाए। शिवम् दुबे ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए। गायकवाड़ ने नाबाद 58 गेंदों में 67 रन बनाए। सीएसके ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।

Editors pick