Cricket
MI vs DC: जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 150 आईपीएल विकेट्स, इस ख़ास लिस्ट में शामिल

MI vs DC: जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 150 आईपीएल विकेट्स, इस ख़ास लिस्ट में शामिल

MI vs DC: जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 150 आईपीएल विकेट्स, इस ख़ास लिस्ट में शामिल
Jasprit Bumrah IPL Wickets: जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने पृथ्वी शॉ को आउट कर इस आंकड़े को छुआ।

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बोल्ड कर आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे किए। इसी के साथ उनके नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया, वह आईपीएल में सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवरों के अपने स्पेल में सिर्फ 22 रन दिए, इसमें पृथ्वी शॉ और अभिषेक पोरेल के रूप में 2 विकेट चटकाए। उन्होंने पहले 12वें ओवर की पांचवी गेंद पर पृथ्वी शॉ को बोल्ड किया। इसके बाद बुमराह ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक पोरेल को टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया।

सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

  • 105 मैचों में – Lasith Malinga
  • 118 मैचों में – Yuzvendra Chahal
  • 124 मैचों में – Jasprit Bumrah*
  • 137 मैचों में – Dwayne Bravo
  • 139 मैचों में – Bhuvneswar Kumar

29 रनों से जीती मुंबई इंडियंस

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। मुंबई इंडियंस ने अच्छी शुरुआत की थी, रोहित शर्मा ने 27 गेंदों में 49 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 39 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला और फिर अंतिम ओवरों में टिम डेविड ने 21 गेंदों में 45 और रोमरारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों में 39 रन बनाकर टीम का स्कोर 234 रन बनाया।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे अधिक रन ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे अधिक रन बनाए, उन्होंने 25 गेंदों में 71 रन बनाए। इससे पहले पृथ्वी शॉ ने भी 40 गेंदों में 66 रन बनाकर अच्छा स्टार्ट दिलाया था। दिल्ली कैपिटल्स 205 रन ही बना सकी और मुंबई इंडियंस ये मैच 29 रनों से जीत गई।

Editors pick