Cricket
रविंद्र जेडजा को लेकर फैंस ने की सीएसके मैनेजमेंट से खास अपील, एमएस धोनी हैं कारण

रविंद्र जेडजा को लेकर फैंस ने की सीएसके मैनेजमेंट से खास अपील, एमएस धोनी हैं कारण

रविंद्र जेडजा को लेकर फैंस ने की सीएसके मैनेजमेंट से खास अपील, एमएस धोनी हैं कारण
आईपीएल (IPL) 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है। टीम ने दूसरे नंबर पर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। लेकिन वहीं प्लेऑफ से पहले जडेजा (Ravinder Jadeja) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आ रही हैं। दरअसल, दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई ने […]

आईपीएल (IPL) 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है। टीम ने दूसरे नंबर पर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। लेकिन वहीं प्लेऑफ से पहले जडेजा (Ravinder Jadeja) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आ रही हैं। दरअसल, दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई ने अपना आखिरी लीग मैच खेला था और जीत भी दर्ज की थी। मैच के बाद जब चेन्नई की टीम मैदान से लौट रही थी तब जडेजा और कप्तान एमएस धोनी के बीच कुछ बहस होती नजर आई। इसके बाद जडेजा ने एक ट्वीट भी किया जिसने इन खबरों को हवा दे दी।

दरअसल, जडेजा ने जो ट्वीट किया था उसमें लिखा था कि, कर्म आपके सामने कभी ना कभी जरूर आ जाते हैं। वहीं अब चेन्नई गुजरात के खिलाफ अपना क्वालिफायर मुकाबला खेलने के लिए चेन्नई पहुंच गई है। जहां एयरपोर्ट में जडेजा का चेहरा काफी गंभीर नजर आ रहा था। हालांकि, सामान्य तौर पर जडेजा फैंस का अभिवादन करते हैं और स्माइल भी देते हैं लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है।

वहीं इस दौरान का वीडियो सीएसके ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें जडेजा को लेकर कई कॉमेंट्स भी आए हैं। इसके साथ ही दिक्षा नाम की एक यूजर ने लिखा कि, जड्डू का ख्याल रखो, वो जो भी मांग रहा है उसे दे दो… वो टीम के लिए बेशकीमती है।

गौरतलब है कि, गुजरात बनाम चेन्नई के बीच पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा जो भी टीम इस मुकाबले में जीतेगी वो दूसरा क्वालिफायर खेलेगी।

Editors pick