Cricket
IPL 2022 New Teams: लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने InsideSport से कहा, ‘हम अपनी टीम के लिए सही कीमत अदा कर रहे हैं’

IPL 2022 New Teams: लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने InsideSport से कहा, ‘हम अपनी टीम के लिए सही कीमत अदा कर रहे हैं’

IPL New Teams: RPSG Group और Lucknow Franchise के मालिक Sanjeev Goenka ने InsideSport से बातचीच की – Ahmedabad franchise
IPL News Teams – Sanjeev Goenka Lucknow Franchise: संजीव गोयनका की आरपीएसजी ग्रुप (RPSG Group) और पूर्व F1 प्रमोटर CVC कैपिटल्स ने दो नई आईपीएल फ्रेंचाइजी खरीद लिए हैं। आरपीएसजी ने लखनऊ फ्रेंचाइजी और CVC कैपिटल्स ने अडानी ग्रुप को पछाड़ते हुए अहमदाबाद (Ahmedabad) फ्रेंचाइजी हासिल की। लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए आरपीएसजी ने BCCI को […]

IPL News Teams – Sanjeev Goenka Lucknow Franchise: संजीव गोयनका की आरपीएसजी ग्रुप (RPSG Group) और पूर्व F1 प्रमोटर CVC कैपिटल्स ने दो नई आईपीएल फ्रेंचाइजी खरीद लिए हैं। आरपीएसजी ने लखनऊ फ्रेंचाइजी और CVC कैपिटल्स ने अडानी ग्रुप को पछाड़ते हुए अहमदाबाद (Ahmedabad) फ्रेंचाइजी हासिल की। लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए आरपीएसजी ने BCCI को 7090 करोड़ का भुगतान किया। नीलामी के बाद आरपीएसजी ग्रुप के प्रमोटर संजीव गोयनका ने InsideSport के साथ बातचीत की और उनका मानना है कि इस संपत्ति के लिए ये सही कीमत है। खेल की खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

1. आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड – लखनऊ (7090 करोड़ रुपए के लिए)
2. Irelia Company Ptv Ltd. (CVC Capital Partners) – अहमदाबाद ( 5625 करोड़ रुपए के लिए)

InsideSport – गोयनका जी आपका पहला रिएक्शन?

संजीव गोयनका: ‘आईपीएल में वापसी कर बेहद खुश हूं। यह काफी लंबा इंतजार था। हमने इस बोली के लिए काफी योजना बनाई थी। मैं नीलामी में शामिल सभी लोगों का आभारी हूं। वापस आना शानदार है।’

InsideSport: 7,090 करोड़ क्या यह बहुत ज्यादा नहीं है?

संजीव गोयनका: ‘जब पहली 8 टीमों को खरीदा गया तो उन निवेशों के बारे में भी यही बातें कही गईं थी। देखिए आज वो कहां हैं और सबसे जरूरी बात यह है कि हमने अपना गणित सही ढंग से किया है, हम इससे खुश हैं।’

InsideSport: नई टीम बनाते समय क्या आपको कुछ नुकसान होगा?

संजीव गोयनका: ‘नहीं, हमें भरोसा है कि BCCI हमें पुराने मालिकों के बराबर खड़े होने का मौका देगी। हमें किसी तरह का नुकसान नहीं होना चाहिए और मैं आपको याद दिला दूं हमें नई टीम खड़े करने का और ब्रांड बनाने का अनुभव है। ऐसी ही स्थिति में हमने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को बनाया था। वो अनुभव हमें अच्छी स्थिति में रखेगा।’

IPL New Teams – Sanjeev Goenka Lucknow Franchise:

IPL New Teams: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा: बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से दो नई टीमों का स्वागत करती है। मैं सफल बिडर्स होने के लिए आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड और इरेलिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को बधाई देता हूं।

“आईपीएल अब भारत के दो नए शहरों – लखनऊ और अहमदाबाद में जाएगा। इस तरह के ऊँची कीमत पर दो नई टीमों को शामिल होते हुए देखना खुशी की बात है, और यह हमारे क्रिकेट इकोसिस्टम की वित्तीय और क्रिकेटिंग ताकत को दर्शाता है। ये आईपीएल के मोटो ‘जहां प्रतिभा अवसर से मिलती है’ को सच करता है।”

IPL New Teams: सभी बिडर्स की वित्तीय बोलियां

ये भी पढ़ें – IPL New Teams Name: RPSG Group ने दूसरी बार खरीदी है आईपीएल टीम, जानिए RPSG और CVC Capital के बारे में डिटेल

खेल की खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick