Cricket
IPL New Teams Name: RPSG Group ने दूसरी बार खरीदी है आईपीएल टीम, जानिए RPSG और CVC Capital के बारे में डिटेल

IPL New Teams Name: RPSG Group ने दूसरी बार खरीदी है आईपीएल टीम, जानिए RPSG और CVC Capital के बारे में डिटेल

IPL New Teams Name: RPSG Group ने दूसरी बार खरीदी है आईपीएल टीम, जानिए RPSG और CVC Capital के बारे में डिटेल
IPL New Teams Name: आईपीएल 2022 में 10 टीमें (IPL 2022 Teams) खिताब के लिए खेलेगी। सोमवार को बीसीसीआई (BCCI) ने उन दो नई टीमों का ऐलान किया, जो अगले सीजन टूर्नामेंट में जुड़ेगी। अहमदाबाद टीम (Ahmedabad Team) और लखनऊ टीम (Lucknow Team), आगामी सीजन के लिए दो नई टीमें चुनी गई है। अहमदाबाद को […]

IPL New Teams Name: आईपीएल 2022 में 10 टीमें (IPL 2022 Teams) खिताब के लिए खेलेगी। सोमवार को बीसीसीआई (BCCI) ने उन दो नई टीमों का ऐलान किया, जो अगले सीजन टूर्नामेंट में जुड़ेगी। अहमदाबाद टीम (Ahmedabad Team) और लखनऊ टीम (Lucknow Team), आगामी सीजन के लिए दो नई टीमें चुनी गई है। अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल (CVC Capital) ने, तो वहीं लखनऊ को संजीव गोयनका की RPSG Ventures लिमिटेड कंपनी ने खरीदा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) दोनों कंपनियों को बधाई दी। वैसे संजीव गोयनका के लिए ये आईपीएल में दूसरी टीम है। इससे पहले उन्होंने पुणे सुपरजायंट टीम को खरीदा था, जिस टीम ने मात्र 2 सीजन खेले थे।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह ने दोनों नई टीमों का स्वागत करते हुए ऐसे शानदार बताया। जय शाह ने लिखा- 15वें सीजन सीजन से दो नई टीमों के जुड़ने के साथ आईपीएल टूर्नामेंट और भी बड़ा हो जाएगा।

IPL New Teams Name: स्पोर्ट्स इन्वेस्टर्स के तौर पर जानी जाती है सीवीसी कैपिटल

CVC Capital (Irelia Company Pte Ltd)- Ahmedabad Team

सीवीसी कैपिटल दुनिया भर में स्पोर्ट्स इन्वेस्टर्स के लिए जानी जाती है। सीवीसी कैपिटल पूर्व में फार्मूला 1 मालिक रह चुकी है, और हाल ही में उन्होंने ला लीगा में भी हिस्सेदारी खरीदी थी। वॉलीबाल समेत अन्य कई खेलों की टीमों में सीवीसी कैपिटल खरीददार बन चुकी है। सीवीसी कैपिटल्स की टीम अहमदाबाद का होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा। आपको पता हो कि कुछ समय पहले इस स्टेडियम को नया रूप और नाम दिया गया था। स्टेडियम का नाम बदलकर वर्तमान में पीएम नरेंद्र मोदी ने नाम पर रखा गया था। इस स्टेडियम में एक लाख 32 हजार लोग (132, 000) एकसाथ बैठ सकते हैं। ये दुनिया का सबसे लार्जेस्ट क्रिकेट स्टेडियम है।

T20 वर्ल्ड कप 2021 से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

IPL New Teams Name: आईपीएल में आरपीएसजी ने दूसरी बार खरीदी टीम

RPSG Group (RPSG Ventures Ltd)- Lucknow Team

आपको बता दें कि आरपीएसजी ग्रुप ने आईपीएल में दूसरी बार किसी टीम की बोली जीती है। इससे पहले ग्रुप ने राइजिंग पुणे (Rising Pune Supergiant) को खरीदा था। टीम 2016 और 2017 सीजन में खेली थी, जिस दौरान सीएसके और राजस्थान बैन लगने के कारण नहीं खेली थी। अब ग्रुप ने लखनऊ टीम को खरीदा है। टीम का होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम होगा, जो 2018 नवंबर में तैयार हुआ था। ये स्टेडियम 50 हजार क्षमता वाला है।

IPL New Teams: 10 टीमों के साथ खेले जाएंगे 74 मैच

दो नई फ्रेंचाइजी अगले साल खेलेगी। 10 टीमों के साथ सीजन में 74 मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम 7 मैच होम ग्राउंड और अन्य 7 मैच विरोधी के ग्राउंड पर खेलेगी।

 

Editors pick