Cricket
‘जिनको क्रिकेट का C पता होगा…’ Virat Kohli के बचपन के कोच ने आलाचकों को लताड़ा

‘जिनको क्रिकेट का C पता होगा…’ Virat Kohli के बचपन के कोच ने आलाचकों को लताड़ा

Virat Kohli को किस चीज से लगता है सबसे ज़्यादा डर, खुद किया खुलासा-WATCH VIDEO
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल में अपना आठवां शतक ठोका।

IPL 2024 Virat Kohli: आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल में अपना आठवां शतक ठोका। इस मैच में कोहली RCB के लिए अकेले बल्लेबाज थे, जिन्होंने 72 गेंदों में नाबाद 113 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ प्रशंसकों ने लीग के इतिहास में सबसे धीमा शतक जड़ने के लिए रन मशीन कोहली की आलोचना की है। जिसके बाद उनके बचपन के कोच ने आलाचकों को करारा जवाब दिया है।

कोहली के बचपन के कोच ने आलाचकों को लताड़ा

Virat Kohli के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, “जो लोग ये कह रहे हैं कि ये धीमा शतक है, उन्हें एहसास होना चाहिए कि मैच की स्थिति थी। सिर्फ न्यूज़ बनाने के लिए, क्योंकि और किसी के नाम से न्यूज़ नहीं बनती तो विराट कोहली के बारे में कुछ बोल देगा तो न्यूज़ बनेगी। इस तरह की जो बात करते हैं, मुझे संदेह है उनके क्रिकेट ज्ञान की। दूसरी टीम से विकेट गिर रहे हैं फिर भी वो 130-135 की स्ट्राइक रेट बनाए रख रहे हैं। जिनको क्रिकेट का सी पता होगा वो इस तरह की बात नहीं है।”

बचपन के कोच ने आगे कहा, “ये लोग वही लोग हैं जिनकी चर्चा में रहना है। जब तक वो बोलेंगे नहीं और बोलेंगे किस के लिए। जब तक विराट कोहली के लिए बोलेंगे। और किसी के लिए बोलेंगे तो खबरें नहीं बनेंगी।”

यह भी पढ़ें: 30 अप्रैल या 1 मई को होगा T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान-रिपोर्ट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे विराट कोहली

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार तय है की विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप जे लिए टीम में रहेंगे। उन्होंने आईपीएल के पांच मैचों में एक शतक सहित 300 से अधिक रन (316) के साथ अभी तक सबसे ज़्यादा रन जड़े हैं।

Editors pick