Cricket
PBKS vs SRH Pitch Report: मुल्लांपुर की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

PBKS vs SRH Pitch Report: मुल्लांपुर की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

IPL 2024 का 23वां मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 का 23वां मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मुकाबला पंजाब के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

दोनों टीमों के बीच होने वाली भिड़ंत काफी रोमांचक साबित हो सकती है। शिखर धवन की पीबीकेएस अंक तालिका में 4 अंकों के साथ छठे नंबर पर हैं, जबकि पैट कमिंस की एसआरएच भी इतने ही अंकों के साथ 5वें नंबर पर मौजूद है। उधर, दोनों टीमों ने आईपीएल में अभी तक 4-4 मैच खेले हैं, जिनमें 2-2 मैचों में जीत दर्ज की है। इस आर्टिकल में जानें आगामी मैच में मोहाली के स्टेडियम की पिच कैसी हो सकती हैः

PBKS vs SRH: कैसी होगी मोहाली की पिच?

महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में अभी तक महज एक आईपीएल मैच खेला गया है, जो पंजाब और दिल्ली के बीच हुआ था। मैच में पीबीकेएस ने डीसी के 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।

इससे पहले यहां कोई इंटरनेशनल मैच तक नहीं हुआ है। इस पिच पर स्पिनर्स और पेसर दोनों को लगभग बराबर ही मदद मिलती है। ऐसे में यहां बल्लेबाजों के लिए स्कोर खड़ा करना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है।

PBKS vs SRH: दोनों टीमों का पूरा स्क्वॉड

सनराइजर्स हैदराबादः मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स , अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, जयदेव उनादकट, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, फजलहक फारूकी, आकाश महाराज सिंह।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, जितेश शर्मा, सैम कुरेन, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, शिवम सिंह, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, क्रिस वोक्स, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, विधाथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, प्रिंस चौधरी, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, तनय त्यागराजन

Editors pick