Cricket
MI vs CSK Playing 11: मुंबई का होगा चेन्नई से सामना, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

MI vs CSK Playing 11: मुंबई का होगा चेन्नई से सामना, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

MI vs CSK Playing 11: मुंबई का होगा चेन्नई से सामना, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
MI vs CSK Playing 11: आईपीएल (ipl 2024) के इतिहास की दो सबसे सफल टीमों के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाएगा।

MI vs CSK Playing 11: आईपीएल के इतिहास की दो सबसे सफल टीमों के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत शाम साढ़े 7 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में होगी। चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार मुंबई में धोनी की कप्तानी के बिना खेलेगी। चलिए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी रह सकती है।

हार्दिक की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर

17वें सीजन में अपने पहले 3 मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने आखिरी 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में हार्दिक पांड्या की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। पिछले 2 मैच में जीत से मुंबई के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।

वहीं सूर्यकुमार यादव की वापसी ने टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान की है। रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मैच में सूर्या ने 19 गेंदों पर 52 रन ठोक दिए थे। ऐसे में MI मैनेजमेंट विनिंग कॉम्बिनेशन से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता है।

यह भी पढ़ें: फैंस की हूटिंग से दूर अपने बेटे संग मस्ती करते दिखे हार्दिक पांड्या-देखें वीडियो

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना।

Editors pick