Cricket
KKR को लगा दोहरा झटका, श्रेयस अय्यर पर BCCI ने लगाया इतने लाख का जुर्माना

KKR को लगा दोहरा झटका, श्रेयस अय्यर पर BCCI ने लगाया इतने लाख का जुर्माना

Shreyas Iyer ipl 2024
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स को दोहरा झटका लगा है। पहले तो टीम को मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

Shreyas Iyer Fined IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स को दोहरा झटका लगा है। पहले तो टीम को मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। फिर इसके बाद मैच में धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर BCCI ने 12 लाख का जुर्माना ठोका है।

आईपीएल आयोजक ने एक बयान में लिखा, “कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर 17 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टाटा आईपीएल 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है।”

” चूंकि न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीज़न का पहला अपराध था, इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।”

यह भी पढ़ें: SRH के वो 3 खिलाड़ी, जिन्हें T20 World Cup 2024 में मिल सकता है मौका

ऐसा रहा मुकाबला

KKR को राजस्थान ने आईपीएल 2024 के 31वें मुकाबले में 2 विकेट से हराया था। इस मैच में राजस्थान ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी। राजस्थान की जीत में जोस बटलर का हाथ रहा। उन्होंने 60 गेंद में नाबाद 107 रन ठोके थे।

Editors pick