Cricket
IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग

IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग

IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग, जानें पूरी डिटेल्स: Follow Live
आईपीएल (IPL) 2023 सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरे क्वॉलिफायर मुकाबले  में मुंबई को हराकर गुजरात की फाइनल में एंट्री हो गई है। पर्पल कैप (IPL 2023 Purple Cap) की बात करें तो उस पर अब भी मोहम्मद शमी का कब्जा बरकरार […]

आईपीएल (IPL) 2023 सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरे क्वॉलिफायर मुकाबले  में मुंबई को हराकर गुजरात की फाइनल में एंट्री हो गई है। पर्पल कैप (IPL 2023 Purple Cap) की बात करें तो उस पर अब भी मोहम्मद शमी का कब्जा बरकरार है। शमी ने आईपीएल 2023 में खेले गए 16 मुकाबलों में 28 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि उनसे एकदम पीछे चल रहे हैं राशिद खान। जो 27 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। वहीं तीसरे नंबर पर भी गुजरात के ही मोहित शर्मा का नाम है। जिन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 13 मुकाबलों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं।

अपडेट पर्पल कैप रैंकिंग

Srl No Player Matches Overs BBI Wkts Avg Runs 4-fers 5-fers
1 M.Shami 16 62 4/11 28 17.61 493 2
2 Rashid Khan 16 64 4/30 27 18.81 508 1
3 Mohit Sharma 13 40.1 5/10 24 13.54 335 3 1
4 Piyush Chawla 16 61 3/22 22 22.5 495
5 Yuzi Chahal 14 52.5 4/17 21 20.57 432

पिछले साल 2022 के पर्पल विजेता की बात करें तो वो थे युजवेंद्र चहल। जिन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट झटक और पर्पल कैप के हकदार बनें। अगर इस साल भी चहल अपने पिछले प्रदर्शन को बरकरार रखते हैं तो फिर से वो इसके हकदार हो सकते हैं। लेकिन वह अकेले नहीं होंगे। हालांकि, कई गेंदबाजों ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

गौरतलब है कि, अभी तक दो ही गेंदबाजों ने दो बार पर्पल कैप जीती है। इसमें पहला नाम भुवनेश्वर कुमार जो मौजूदा समय में हैदराबाद के साथ हैं उन्होंने 2016 और 2017 में इस कैप को अपने नाम किया था। जबकि दूसरे गेंदबाज हैं ड्वेन ब्रावो जिन्होंने 2013 और 2015 में ये कैप अपने नाम की थी।

Full list of IPL Purple Cap winners
SEASON  PLAYER TEAM MATCHES WICKETS
2008 Sohail Tanvir Rajasthan Royals 11 22
2009 R.P. Singh Deccan Chargers 16 23
2010 Pragyan Ojha Deccan Chargers 16 21
2011 Lasith Malinga Mumbai Indians 16 28
2012 Morne Morkel Delhi Capitals 16 25
2013 Dwayne Bravo Chennai Super Kings 18 32
2014 Mohit Sharma Chennai Super Kings 16 23
2015 Dwayne Bravo Chennai Super Kings 16 26
2016 Bhuvneshwar Kumar Sunrisers Hyderabad 17 23
2017 Bhuvneshwar Kumar Sunrisers Hyderabad 14 26
2018 Andrew Tye Punjab Kings 14 24
2019 Imran Tahir Chennai Super Kings 17 26
2020 Kagiso Rabada Delhi Capitals 17 30
2021 Harshal Patel Royal Challengers Bangalore 15 32
2022 Yuzvendra Chahal Rajasthan Royals 17 27

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick