Cricket
IPL 2022 SRH vs RR: ‘पिंक जर्सी’ में मैदान पर उतरते ही ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए Sanju Samson

IPL 2022 SRH vs RR: ‘पिंक जर्सी’ में मैदान पर उतरते ही ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए Sanju Samson

IPL 2022 SRH vs RR: पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार 30 मार्च, 2022 को होने वाले आईपीएल 2022(IPL 2022) के छठे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) का आमना-सामना हो रहा है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कप्तानी संजू सैमसन (Sanju Samson) करेंगे तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी […]

IPL 2022 SRH vs RR: पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार 30 मार्च, 2022 को होने वाले आईपीएल 2022(IPL 2022) के छठे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) का आमना-सामना हो रहा है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कप्तानी संजू सैमसन (Sanju Samson) करेंगे तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियम्सन (Kane Williamson) कर रहे हैं। आईपीएल 2021 में दोनी ही टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ही टीमों में राजस्थान रॉयल्स जहां 5 जीत के साथ सातवें स्थान पर रही, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 3 जीत के साथ आठवें स्थान पर रही। ऐसे में दोनी ही टीमों के कप्तान अपने अभियान का जीत से आगाज करना चाहेंगे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए – hindi.insidesport.in

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मैदान पर उतरते है एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। दरअसल, संजू राजस्थान रॉयल्स की और से अपना 100वां आईपीएल मुक़ाबला खेल रहे हैं, उनके अलावा अजिंक्य रहाणे यह कमाल राजस्थान रॉयल्स के लिए कर चुके हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:  SRH vs RR: IPL 2022 का पांचवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच, देखें पिच और मौसम रिपोर्ट; जानें कहां देखें लाइव मैच- Follow live updates

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने 15 आईपीएल मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें हैदराबाद ने 8 और राजस्थान ने जीत हासिल की है। 2018 से, एसआरएच ने 5 मैच जीतकर और 3 हारकर बढ़त बनाई है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों टीमें 29 मार्च 2019 को भी भिड़ी थीं और संजू सैमसन ने उस रात शतक लगाया था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick