Cricket
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स के Chris Morris की चेतावनी, ‘खिलाड़ियों को UAE की परिस्थितियों के मुताबिक ढालने के लिए करना होगा संघर्ष’

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स के Chris Morris की चेतावनी, ‘खिलाड़ियों को UAE की परिस्थितियों के मुताबिक ढालने के लिए करना होगा संघर्ष’

IPL 2021 Phase 2 in UAE: Rajasthan Royals के Chris Morris की चेतावनी, ‘खिलाड़ियों को परिस्थितियों के मुताबिक ढालने के लिए संघर्ष करना होगा’
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स के Chris Morris की चेतावनी, ‘खिलाड़ियों को UAE की परिस्थितियों के मुताबिक ढालने के लिए करना होगा संघर्ष’ – राजस्थान रॉयल्स के दक्षिण अफ्रीकी हरफनमौला क्रिस मॉरिस का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) के पहले और दूसरे चरण के बीच कोविड-19 के कारण चार महीने का ब्रेक (खेल […]

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स के Chris Morris की चेतावनी, ‘खिलाड़ियों को UAE की परिस्थितियों के मुताबिक ढालने के लिए करना होगा संघर्ष’ – राजस्थान रॉयल्स के दक्षिण अफ्रीकी हरफनमौला क्रिस मॉरिस का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) के पहले और दूसरे चरण के बीच कोविड-19 के कारण चार महीने का ब्रेक (खेल से विश्राम) कुछ खिलाड़ियों की मैच फिटनेस को प्रभावित कर सकता है। IPL 2021 Phase 2, Rajasthan Royals in UAE, Chris Morris

ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी दूसरी लीग टूर्नामेंटों में भाग में ले रहे थे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेल रहे थे। कोविड-19 के कारण आईपीएल के सत्र को मई में बीच में रोकने के बाद भारतीय घरेलू खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना का मौका नहीं मिला।

मॉरिस से जब दो चरण में आईपीएल के आयोजन की चुनौती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “पिछली बार की तरह जब दुबई में आईपीएल खेला गया था तो मैच फिटनेस एक मुद्दा थी। इस बार भी शरीर को परिस्थितियों के मुताबिक ढालने के लिए कुछ मैच चाहिए होंगे।”

मॉरिस ने कहा, “अच्छी बात यह है कि विदेशी खिलाड़ी कुछ क्रिकेट खेल रहे हैं। मैंने दक्षिण अफ्रीका में सत्र पूर्व अभ्यास किया है, वजन कम करने की कोशिश कर रहा हूं। मैच फिटनेस हमेशा सबसे अच्छी तरह की फिटनेस होती है। हमें दो अभ्यास मैचों में भाग लेने का मौका मिला जिससे हमने मैदान में कुछ समय बिताया है।”

इस तेज गेंदबाजी हरफनमौला ने कहा, “अभ्यास की परिस्थितियां कभी भी मैच की तरह नहीं हो सकती है। मुझे लगता है कि मैच के दौरान कुछ खिलाड़ियों को शरीर को परिस्थितियों के मुताबिक ढालने में संघर्ष करना पड़ेगा। कोविड-19 का यह एक बुरा प्रभाव है।”

ये भी पढ़ें – Taliban bans IPL: तालिबान ने अफगानिस्तान में IPL 2021 के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, ‘इस्लाम विरोधी चीजें’ दिखाने का लगाया आरोप

IPL 2021 Phase 2, Rajasthan Royals in UAE, Chris Morris

Editors pick