Cricket
वेस्टइंडीज दौरे से पहले यशस्वी जायसवाल कर रहे जमकर प्रैक्टिस, देखें वीडियो

वेस्टइंडीज दौरे से पहले यशस्वी जायसवाल कर रहे जमकर प्रैक्टिस, देखें वीडियो

वेस्टइंडीज दौरे से पहले यशस्वी जायसवाल कर रहे जमकर प्रैक्टिस, देखें वीडियो
अगले महीने भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा (India Tour OF West Indies) करेगी। वहीं टेस्ट सीरीज से पहले यशस्वी जायसवाल जमकर अभ्यास कर रहे हैं।

अगले महीने भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा (India Tour OF West Indies) करेगी। वहीं आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से गर्दा उड़ाने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को (Yashasvi Jaiswal) वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम (India Test Squad) में मौका मिला है। जिसके बाद वो मौजूदा समय में जमकर अभ्यास कर रहे हैं।

दरअसल, यशस्वी जयसवाल इस समय क्रिकेट में अपने सर्वश्रेष्ठ दौर का लुत्फ उठा रहे हैं। आईपीएल 2023 सीज़न में 600 से ज्यादा रन बनाने के बाद अब वो टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्ले से कमाल दिखाने की तैयारी में हैं। वहीं यशस्वी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो समुंदर किनारे जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ”तैयार हो जाओ”

https://www.instagram.com/reel/Ct8SBeJt7u8/?igshid=MTc4MmM1YmI2Ng%3D%3D%40917838756030

गौरतलब है कि, बचपन के दिनों में यशस्वी के पास पैसे नहीं होते थे। जिस कारण वो अपने रूममेट के साथ पेड़ों पर चढ़कर, क्रिकेट देखा करते थे। साथ ही इस दौरान वो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने का सपना भी देखा करते थे। वहीं जब उनका सपना पूरा हुआ तो उन्होंने उसके बाद इसी साल आईपीएल में वानखेड़े मैदान पर शानदार शतक लगाया।

जायसवाल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “मैच देखने के लिए कुछ भी! रात में, मैं और मेरा रूममेट खेल देखने की कोशिश करते थे। यह वास्तव में हम दोनों के लिए एक मजेदार समय था। अब जब मैं खेलता हूं तो मैं अपना सारा प्रयास खेलने में लगाता हूं। मैं वानखेड़े की फ्लड लाइटें भी देख सकता था। और मैं हमेशा यही चाहूंगा कि भगवान ने चाहा तो मैं एक दिन वहां खेलूंगा।”

वह विचार हमेशा था, जब मैं वास्तव में वहां खेला और खासकर जब मैंने वहां शतक बनाया, तो मेरे बचपन की वे यादें ताजा हो गईं। जिसने मुझे और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। ”

अन्य युवा खिलाड़ियों के विपरीत, जयसवाल को लाल गेंद से क्रिकेट खेलना पसंद है और उनका कहना है कि इससे उनकी मानसिक दृढ़ता में सुधार होता है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में हर दिन अलग-अलग चुनौतियाँ आती हैं। जायसवाल आगे कहा, ”लंबे प्रारूप में खेलने से मुझे अपनी मानसिक दृढ़ता में सुधार करने में मदद मिलती है, जो वास्तव में महत्वपूर्ण है। क्योंकि, अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग गेंदबाजों के खिलाफ आपकी परीक्षा होगी। इसमें बहुत मज़ा हैं।”

Editors pick