Cricket
IND-W vs AUS-W: पूनम राउत ने जीता करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल, ऑस्ट्रेलिया में पेश की अनोखी मिशाल; जानिए पूरा मामला, Watch Video

IND-W vs AUS-W: पूनम राउत ने जीता करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल, ऑस्ट्रेलिया में पेश की अनोखी मिशाल; जानिए पूरा मामला, Watch Video

IND-W vs AUS-W, Poonam Raut, Smriti Mandhana, india tour of australia, indiavsaustralia
IND-W vs AUS-W: पूनम राउत ने जीता करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल, ऑस्ट्रेलिया में पेश की अनोखी मिशाल; जानिए पूरा मामला, Watch Video- भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं के बीच डे नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की बल्लेबाज पूनम राउत ने ईमानदारी का एक उल्लेखनीय नमूना पेश […]

IND-W vs AUS-W: पूनम राउत ने जीता करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल, ऑस्ट्रेलिया में पेश की अनोखी मिशाल; जानिए पूरा मामला, Watch Video- भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं के बीच डे नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की बल्लेबाज पूनम राउत ने ईमानदारी का एक उल्लेखनीय नमूना पेश किया है। मेहमान टीम अपनी पहली पारी में 81वें ओवर के दौरान 2 विकेट पर 217 के स्कोर पर अच्छी स्थिति में थी। स्मृति मंधाना ने शानदार 127 रनों की पारी खेलकर आउट हो चुकी थी। तभी  पूनम ने ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई सोफी मोलिनेक्स  की गेंद पर लेट कट मारना चाहा। विकेटकीपर एलिसा हीली के दस्तानों में गेंद गई और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की। लेकिन अंपायर फिलिप गिलेस्पी ने आउट नहीं दिया। IND-W vs AUS-W, Poonam Raut, Smriti Mandhana, india tour of australia, indiavsaustralia

ये भी पढ़ें- KKR vs PBKS Playing XI: Punjab Kings में चोटिल मयंक की हो सकती है वापसी, जानिए Kolkata Knight Riders कितने बदलाव करेगी

यहां देखें वीडियो-

पूनम ने 165 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 36 रनों की पारी खेली। बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में डिसीजन रिव्यू सिस्टन (DRS) नहीं है। अगर पूनम क्रीज पर टिकी रहती तो अंपायर का फैसला ही फाइनल होता। लेकिन पूनम ने जो ईमानदारी से दिखाई वो कमाल था।  पूनम ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। मंधाना ने इस मुकाबले में 127 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। वह डे-नाइट टेस्ट में विराट कोहली के बाद शतक जड़ने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर बनी हैं। साथ ही मंधाना डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी हैं। IND-W vs AUS-W, Poonam Raut, Smriti Mandhana, india tour of australia, indiavsaustralia

Editors pick