Cricket
IND vs WI T20 Series: BCCI ने विंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 से कोहली और पंत को दिया ब्रेक, श्रीलंका सीरीज में भी रहेंगे बाहर

IND vs WI T20 Series: BCCI ने विंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 से कोहली और पंत को दिया ब्रेक, श्रीलंका सीरीज में भी रहेंगे बाहर

IND vs WI T20 Series: BCCI ने विंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 से कोहली और पंत को दिया ब्रेक, श्रीलंका सीरीज में भी रहेंगे बाहर
IND vs WI T20 Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। भारत ने दूसरे मैच में 8 रन की रोमांचक जीत के साथ सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़ा बना ली है। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और विकेटकीपर […]

IND vs WI T20 Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। भारत ने दूसरे मैच में 8 रन की रोमांचक जीत के साथ सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़ा बना ली है। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 52-52 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी कि कोहली और पंत को वेस्टइंडीज केे खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 से पहले बायो-बबल (Bio-Bubble) से ब्रेक दिया गया है। इसके साथ ही यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि कोहली को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिलेगी। वहीं, पंत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs WI T20 Series: मोहाली में खेलेंग अपना 100वां टेस्ट मैच

कोहली और पंत दक्षिण अफ्रीका दौरे से ही भारतीय टीम के साथ बायो-बबल में हैं। उन्हें वेस्टइंडीज के लिए रविवार को होने वाले तीसरे मैच से आराम दिया गया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेलेंगे। वहीं, पंत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम लिया है। हालांकि, कोहली मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 3 मार्च से शुरू हो रहा है। दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु में पिंक बॉल से खेला जाएगा।

4 महीने बाद टीम में जडेजा की वापसी तय

भारतीय टीम में अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की 4 महीने बाद वापसी हो सकती है। जडेजा नवंबर 2021 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। चोट के कारण वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके थे। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से भी दूर रहे हैं। जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में हिस्सा लिया था। अब वे टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं। यह लगभग तय है कि उन्हें 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जाएगा। उन्हें टी20 मैचों की सीरीज में खेलने का मौका भी मिल सकता है।

रोहित शर्मा बनाया जा सकता है टेस्ट टीम का कप्तान

टीम चयन के दौरान टेस्ट टीम के नए कप्तान की भी घोषणा हो सकती है। विराट कोहली ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद इस्तीफा दे दिया था। उनके हटने के बाद अब तक टेस्ट टीम के कप्तान के नाम का एलान नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि वनडे और टी20 के बाद अब रोहित शर्मा को टेस्ट की भी कप्तानी सौंप दी जाएगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick